May 12, 2024 : 11:43 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश:दिल्ली से अमेरिकन्स को ठग रहे थे, 12 लड़कियाें समेत 84 अरेस्ट; जगतपुरी में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 64 लाख बरामद

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Were Duping Americans From Delhi, 84 Arrested Including 12 Girls; Fake Call Center Caught In Jagatpuri, 64 Lakh Recovered

नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने 64 लाख 30 हजार, 93 लैपटॉप, 4 कंप्यूटर और दो एसयूवी बरामद की हैं। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने 64 लाख 30 हजार, 93 लैपटॉप, 4 कंप्यूटर और दो एसयूवी बरामद की हैं।

  • जेल में बंद हत्या का आरोपी है कॉल सेंटर का मुख्य सूत्रधार

शाहदरा डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जगत पुरी इलाके में चल रहे एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में 12 युवतियों समेत 84 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने मामले में 64 लाख तीस हजार रूपए, 93 लैपटॉप, चार कंप्यूटर और दो एसयूवी कार बरामद की हैं। इस कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग अमेजन के नाम पर अमेरिका में रहने वाले लोगों से ठगी कर रहे थे।

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया इस फर्जी कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम ने टाइल्स मार्केट जगत पुरी में रेड डाल इन लोगों को पकड़ा। उस वक्त वे अपने कस्टमर्स के साथ कॉल्स के व्यस्त थे। जांच में पता चला इस कॉल सेंटर का सरगना मन्नू सिंह तंवर है। वह हरियाणा की भिवानी जेल में बंद है। उस पर हत्या का आरोप है।

पिछले साल इसे गुड़गांव पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में तीस से ज्यादा लोगों के साथ अरेस्ट किया था। अभी इस कॉल सेंटर को राकेश कुमार बतौर केयर टेकर देख रहा था। सुरजीत कॉल सेंटर में सीनियर एडमिन था। जबकि दीपक यादव और जगदीप एडमिन का काम देख रहे थे।

ये सभी हरियाणा में अलग अलग जिले के रहने वाले हैं। पुलिस उस प्रॉपर्टी के मालिक के खिलाफ भी कानूनी करवाई कर रही है, जहां पर यह कॉल सेंटर चल रहा था। फर्जी कॉल सेंटर चला रहे लोग अमेजन कंपनी के अफसर बनकर अमेरिका में अमेजन के ग्राहकों के साथ ठगी करते थे। उनसे ऑनलाइन पैसा मंगाते थे। कॉल सेंटर के मास्टर माइंड मनु सिंह तंवर के शराब के ठेके भी हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

इमरजेंसी में कोरोना मरीजों को दी जाएगी एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर, संक्रमण के शुरूआती इलाज के लिए हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का प्रयोग होगा

News Blast

विदेशी तब्लीगी की वीसा स्थिति स्पष्ट करे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

News Blast

उजीना की वर्षा छोकर बनी फ्लाइंग ऑफिसर, जिले में खुशी का माहौल

News Blast

टिप्पणी दें