April 26, 2024 : 11:37 AM
Breaking News
MP UP ,CG

In Varanasi, a woman had come out to fill her stomach, to collect scrap from the garbage dumps, died due to the current that landed in the electric pole | वाराणसी में पेट भरने के लिए महिला निकली थी कूड़ाघरों से स्क्रैप इकट्‌ठा करने, बिजली के खंभे में उतरे करेंट की चपेट में आने से हुई मौत

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshVaranasiIn Varanasi, A Woman Had Come Out To Fill Her Stomach, To Collect Scrap From The Garbage Dumps, Died Due To The Current That Landed In The Electric Pole

वाराणसी8 मिनट पहले

कॉपी लिंकआयशा बीबी। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

आयशा बीबी। (फाइल फोटो)

बिजली विभाग की लापरवाही से खंभे में करेंट उतरने के कारण शनिवार की सुबह वाराणसी के काशीपुरा चौराहा के समीप एक महिला की जान चली गई। महिला कूड़ाघरों से स्क्रैप इकट्‌ठा कर कबाड़ियों को बेंचती थी और जो पैसा मिलता था उसी से गुजर-बसर करती थी। सूचना पाकर कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विद्युत आपूर्ति बंद करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई। इस घटना से स्थानीय लोग बेहद गुस्से में दिखे और बिजली विभाग को लेकर जमकर नाराजगी जताए।

रोजाना सुबह निकल पड़ती थी घर से, खंभा छूते ही निकली चीख

लाटभैरव क्षेत्र में रहने वाली आयशा बीबी (40) रोजाना सुबह होते ही घर से निकल जाती थी। देरी होने पर कूड़ाघरों से कूड़ा उठ जाता था तो फिर उसे स्क्रैप नहीं मल पाता था। काशीपुरा चौराहा के इर्दगिर्द मौजूद लोगों ने बताया कि रोजाना की तरह ही महिला प्लास्टिक की बोतलें सहित अन्य सामग्रियां उठाते हुए बिजली के एक खंभे के समीप पहुंची। खंभे को छूते ही उसके मुंह से चीख निकली और फिर वह तड़पते हुए थोड़ी ही देर में निढाल पड़ गई। आननफानन इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई तो कोतवाली थाने की पुलिस आई। उधर, पुलिस की सूचना पर मंडलीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे आयशा के पति मैनुद्दीन का रो-रोकर बुरा हाल था। उसने बताया कि आयशा एक बेटे की मां थी।

बिजली विभाग से कई बार की जा चुकी है शिकायत

काशीपुरा चौराहा के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि खंभे में करेंट उतरने की शिकायत कई बार बिजली विभाग से की जा चुकी है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया और उनकी लापरवाही की कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कोतवाली थाने की पुलिस से स्थानीय लोगों ने मांग की कि लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर महिला के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

सुल्तानपुर में कार में ठूस कर ले जाए जा रहे थे 3 गोवंश; पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा, दो भागने में कामयाब

News Blast

भोपाल से एनआईआर महिला ने वीडियो बनाकर पति से लगाई गुहार; कम से कम मेरे बच्चों को वापस कर दो

News Blast

उच्च शिक्षा मंत्री का निर्णय: MP में UG और PG के छात्र-छात्राएं अब परीक्षा के दिन तक फार्म भर सकेंगे; कोरोना में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के सभी मामले एक महीने के अंदर हल होंगे

Admin

टिप्पणी दें