May 16, 2024 : 6:31 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीनेशन:देश में लगातार दूसरे दिन 60 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए, बीते 4 दिन में 2.70 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन

  • Hindi News
  • National
  • More Than 60 Lakh Doses Were Applied In The Country For The Second Consecutive Day, Vaccination Of 2.70 Crore People In The Last 4 Days

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश में लगातार दूसरे दिन 60 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। cowin.gov.in पर गुरुवार रात 12 बजे तक 60.36 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का डेटा फीड किया गया। 21 जून से शुरू हुई मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत बीते 4 दिन में 2.70 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। 21 जून को रिकॉर्ड 90.86 लाख, 22 जून को 54.22 लाख, 23 जून को 64.83 लाख डोज लगाए गए थे।

गुरुवार को सबसे ज्यादा 8.51 लाख डोज उत्तर प्रदेश में लगाए गए। इससे पहले 22 जून को भी यहां 8 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। 7.44 लाख डोज के साथ मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। मध्य प्रदेश में बीते 4 दिन में 33 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। इनमें आधे से ज्यादा यानी 17 लाख डोज 21 जून को लगाए गए थे।

इनके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में 4-4 लाख से ज्यादा डोज लगे हैं। 3 लाख से ज्यादा टीके वाले राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। राजधानी दिल्ली में सिर्फ 1.57 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

4 दिन में ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी के ज्यादा वैक्सीनेशन
भारत ने पिछले 4 दिन में जितने लोगों का वैक्सीनेशन किया है, उससे ज्यादा आबादी दुनिया में सिर्फ 50 देशों में है। 185 देशों की आबादी इससे कम है। भारत इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और नॉर्थ कोरिया से ज्यादा आबादी को वैक्सीनेट कर चुका है। नॉर्थ कोरिया की आबादी 2.57 करोड़ और ऑस्ट्रेलिया की आबादी 2.54 करोड़ है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कोरोना से स्मॉल इंडस्ट्री को उबारेगी जीईसीएल योजना, बैंकों ने एक साल तक बगैर किसी किस्त के लोन देना शुरू किया

News Blast

कोरोना योद्धाओं के हौसला अफजाई के लिए पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

News Blast

गृह मंत्रालय की कमेटी ने दिल्ली के अस्पतालों में बेड का रेट तय करने की सिफारिश सौंपी, मरीजों का खर्च 50% तक घटेगा

News Blast

टिप्पणी दें