May 13, 2024 : 10:52 AM
Breaking News
बिज़नेस

वायदा बाजार में जून की एक्सपायरी से पहले हलचल:सेंसेक्स हाई लेवल से 606 गिरा सेंसेक्स, 283 पॉइंट की गिरावट के साथ बंद, 15700 से नीचे आ गया निफ्टी

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: June 23 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वायदा बाजार में मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव हुआ। बाजार के दोनों अहम शेयर सूचकांक लगभग आधा पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 282 पॉइंट लुढ़क कर 52,306 पर रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 85 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,687 पॉइंट पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली हुई। सेंसेक्स के 22 शेयरों में गिरावट आई जबकि निफ्टी के 16 शेयरों में मजबूती रही। मिड कैप इंडेक्स लगभग 0.18% गिरा, जबकि स्मॉल कैप में 0.50% की कमजोरी आई। सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी ऑटो (0.46%) को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में कमजोरी रही। सबसे ज्यादा 1.13% की गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में आई।

L&T, कोटक बैंक, HDFC, ICICI बैंक और TCS के शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स पर दबाव बना। इसको मारुति, टाइटन, ONGC, बजाज फिनसर्व और M&M में खरीदारी का सपोर्ट मिला। निफ्टी को इन्हीं शेयरों का सपोर्ट मिला जबकि, अडाणी पोर्ट्स, डिवीज लैब, JSW स्टील और L&T जैसे शेयरों में बिकवाली से इस पर दबाव बना।

RIL और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी के बीच बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी 90 पॉइंट ऊपर 15,862 पर खुला। सेंसेक्स की भी शुरुआत स्ट्रॉन्ग रही और यह 324 पॉइंट की मजबूती के साथ 52,912 पर खुला। कारोबार के दौरान सेसेंक्स बिकवाली तेज होने से 52,264 तक गिर गया था। निफ्टी भी फिसलकर 15,673 पर आ गया था।

आज 1.01% ऊपर खुले वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 4.26% की मजबूती आई। इंडिया VIX बताता है कि अगले 30 दिनों में निफ्टी सालाना आधार पर कितना चढ़ सकता है। इस इंडेक्स में निचले स्तरों से बढ़ोतरी होना, शेयर बाजार में मजबूती कायम रहने के साथ हलचल बढ़ने का संकेत होता है।

मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 14 पॉइंट (0.03%) की मजबूती के साथ 52,588 पर रहा था। निफ्टी 26 पॉइंट यानी 0.17% की मजबूती के साथ 15,773 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर गया था।

मोतीलाल ओसवाल के (हेड-टेक्निकल & डेरिवेटिव्स रीसर्च) चंदन तापड़िया के मुताबिक, निफ्टी अगर 15,700 से ऊपर बना रहा तो पहले 15,800 और फिर 15,900 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। गिरावट में निफ्टी को पहले 15,600 फिर 15,550 के जोन में सपोर्ट मिलेगा। वायदा बाजार के सौदे जून सीरीज में निफ्टी के 15,600 से 15,800 के दायरे में रहने का संकेत दे रहे हैं।

तापड़िया के मुताबिक, जहां तक शेयरों की बात है तो BEL, मारुति, लाल पैथलैब्स, टाइटन, सीमेंस, बजाज फिनसर्व, MFSL, अल्ट्राटेक सीमेंट और ICICI प्रू में मजबूती रही। NMDC, अडाणी पोर्ट्स, इंडस टावर, इंडियाबुल्स फाइनेंस, IGL, JSW स्टील, LIC हाउसिंग फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस में कमजोरी रही।

दो दिनों के रुझान को देखकर यह साफ हो गया है कि जब भी यह ऊंचे लेवल को पार करने की कोशिश करता है, बाजार के खिलाड़ी गिरा देते हैं। ग्लोबल मार्केट में कल आई मजबूती को देखते हुए निफ्टी मजबूत खुला लेकिन धीरे-धीरे खरीदारी में सुस्ती आने से उसने शुरुआती बढ़त पूरी खो दी।

इनवेस्ट19 के फाउंडर और सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, बाजार जल्द फिर से तेजी की नई ऊंचाई को छूता नजर आ सकता है। बस एक ट्रिगर की जरूरत है। इसलिए निवेशकों को अपनी तेजी की पोजिशन बनाए रखना चाहिए। रिवेंज बाइंग की उम्मीदों पर ऑटो शेयरों में लगातार तेजी आ रही है। लेकिन निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स और मिड कैप इंडेक्स लगातार बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं। इससे लगता है कि निवेशक इन शेयरों में कमजोरी नहीं आने को लेकर आश्वस्त हैं।

एशियाई बाजारों में मजबूती

जापान के निक्केई सूचकांक को छोड़कर एशिया के बाकी अहम शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। कल 3.09% के उछाल के साथ बंद हुए निक्केई में 0.04% की गिरावट आई लेकिन हांगकांग के हैंगसेंग में 1.96% का उछाल आया। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.25% की मजबूती आई। कोरिया का कोस्पी 0.38% की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरी में लगभग 0.53% की गिरावट आई।

अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

कल अमेरिकी बाजारों में चौतरफा खरीदारी हुई थी। डाओ जोंस 0.20 की मजबूती के साथ बंद हुआ था। नैस्डैक में 0.79% का उछाल आया था। S&P 500 में 0.51% की बढ़ोतरी हुई थी।

FII और DII डेटा

NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, शुक्रवार 22 जून को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 1,027 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। यानी उन्होंने जितने रुपए के शेयर खरीदे थे, उससे इतने ज्यादा रुपए के शेयर बेचे थे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुद्ध रूप से 302 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सरकार का ऐलान, कोरोना मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग होगी

News Blast

लोगों को मास्क पहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम, यूजर्स को बार-बार भेजा जाएगा अलर्ट

News Blast

आपका प्रोफेशन और मेडिकल हिस्ट्री सहित इन 9 बातों पर निर्भर करता है आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम

News Blast

टिप्पणी दें