May 19, 2024 : 7:22 AM
Breaking News
क्राइम

इंसानियत की मौत: क्रूरता, जलन और बदले से उपजी एक शर्मनाक घटना

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद</strong>: तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. हैदाराबाद के सीमावर्ती इलाके में स्थित अनाजपुर गांव में दो महीने के मासूम को उसके अपने मामी ने पानी की टैंक में डालकर हत्या कर दी. मासूम के माता को अपने भैया भाभी पर शक था कि आपसी रंजिश के चलते मासूम को उसके मामा मामी ने ही हत्या की होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">हैदाराबाद के वनस्थलीपुरम क्षेत्र के एसीपी पुरुषोत्तम रेड्डी ने कहा कि अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन इलाके के अनाजपुर गांव में दो महीने के बच्चे को पानी की टैंक में डालकर हत्या कर दी गई थी. उसका आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />एसीपी ने कहा कि करीब 12 साल पहले लता की शादी हुई थी. मगर इतने सालों से कोई बच्चा नहीं हो रहा था. दो महीने पहले ही उसने बेटे को जन्म दिया था, बच्चे होने के बाद रिवाज के अनुसार अपने बेटे को लेकर मायके आई हुई थी. मायके में उसके भाभी स्वेता को भी बच्चे नहीं हो रहे थे. करीब ढाई महीने पहले गर्भपात हो गया था. इस विषय पर लता अपने भाभी स्वेता को ताना मारती थी कि तुम्हें थाइरॉइड है इसीलिए बच्चे नहीं होंगे. इस ताने से स्वेता के मन में ईर्ष्या पैदा हुआ और लता के बच्चे को भी खत्म करने का इरादा बना लिया. रात के 3.30 बजे करीब जब सभी सो रहे थे, अपनी मां के पास सोया हुआ दो महीने की मासूम को उठाकर छत पर ले गई और मारकर हत्या की कोशिश की. जब मासूम रोने लगा तो पानी की टैंक में गिराकर हत्या कर दी.</p>
<p style="text-align: justify;">एसीपी ने आगे कहा कि बच्चे की गायब होने की शिकायत मिली थी. अब्दुल्लापुरमेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके को छान मारा. सीसीटीवी भी खंगाली मगर कोई सुराग नहीं मिला, घटना के समय घर का दरवाजा अंदर से बंद था. बाहर से कोई नहीं आया था, फिर घरवालों से ही पूछताछ शुरू की तो सच्चाई सामने आई. आरोपी स्वेता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. स्वेता ने कहा कि ननद लता ने उसे बांझ कहा था इसीलिए उसे भी बांझ बनाना चाहती थी.</p>

[ad_2]

Related posts

Drugs Case में Arjun Rampal की मुश्किलें बढ़ी, Arjun की girlfriend से NCB करेगी पूछताछ

News Blast

NCB ने Drugs Connection के मामले में की पहली गिरफ्तारी…आरोपी का शौविक से Connection

News Blast

NEET: तमिलनाडु में किशोर ने की आत्महत्या, राजनीतिक दलों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग

News Blast

टिप्पणी दें