April 29, 2024 : 8:18 PM
Breaking News
राज्य

Coronavirus India: 10 दिन में सभी सरकारी कर्मचारी लगवाएं टीका, सीएम हिमंत ने जारी किया आदेश

[ad_1]

12:02 PM, 19-Jun-2021

कोपा अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 82

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोपा अमेरिका फुटबॉल से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 82 हो गए हैं जबकि कुल 6926 टेस्ट कराए गए। संक्रमित खिलाड़ियों या स्टाफ की संख्या 37 है। वहीं कर्मचारियों में 45 मामले सामने आए हैं। सभी चारों मेजबान शहरों रियो दि जिनेरियो, ब्रासीलिया, कुइबाआ और जोइआनिया में मामले मिले हैं। पहले टूर्नामेंट की मेजबानी कोलंबिया और अर्जेंटीना को करनी थी लेकिन ऐन मौके पर इसका आयोजन ब्राजील में कराया गया। देश में कोरोना से करीब पांच लाख मौतें हो चुकी है और इस मामले में यह दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

11:42 AM, 19-Jun-2021

लद्दाख: कोविड-19 के 26 नए मामले, 75 मरीज स्वस्थ हुए

लद्दाख में कोविड-19 के 26 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,730 हो गई है जबकि 75 और मरीजों के स्वस्थ होने से उपचाराधीन मामलों की संख्या 433 हो गई है। लद्दाख में कोविड-19 से अब तक 200 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित लेह में 143 मरीजों की मौत हुई है और करगिल जिला में 57 मरीजों ने दम तोड़ा है।

11:27 AM, 19-Jun-2021

विश्व में तेजी से बढ़ रहा है डेल्टा स्वरूप का प्रभाव- डब्ल्यूएचओ

कोविड-19 का डेल्टा स्वरूप विश्व में अन्य स्वरूपों की तुलना में प्रबल होता जा रहा है क्योंकि यह कहीं अधिक तेजी से संचारित होता है। कोविड-19 का डेल्टा स्वरूप सबसे पहले भारत में सामने आया था। डब्ल्यूएचओ द्वारा 15 जून को जारी कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट के मुताबिक डेल्टा स्वरूप अब करीब 80 देशों में पाया जा रहा है। 

11:17 AM, 19-Jun-2021

भारत ने टीकों का निर्यात फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई

दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता भारत चाहता है कि कोरोना वायरस टीकों को निर्यात फिर से शुरू हो लेकिन जब तक उसकी घरेलू जरूरतें पूरी नहीं हो जातीं तब तक वह ऐसा नहीं कर सकता। डॉ विनोद के पॉल ने एसोसिएटेड प्रेस को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘भारतीय लोगों के महत्वपूर्ण हिस्से को टीका लगाने की हमारी तत्काल जरूरत पूरी हो जाए और विभिन्न स्रोतों से टीकों का स्टॉक मिल जाए, इसके बाद हम दूसरे देशों की सेवा और उन्हें टीके प्रदान करने की भूमिका निभाना चाहेंगे। ‘

11:06 AM, 19-Jun-2021

अमेरिका में 150 दिन में 30 करोड़ टीके लगाए गए- बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की कि देश में उनके कार्यभार संभालने के बाद से 150 दिन में कोरोना वायरस रोधी टीकों की 30 करोड़ खुराक लगाई गईं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि अमेरिका में एक जून तक 30 करोड़ 50 लाख खुराक दी गई थीं। लगभग 14 करोड़ 16 लाख लोगों या अमेरिका की 42.6 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

10:56 AM, 19-Jun-2021

ठाणे: 417 नए मामले आए सामने, 13 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,27,400 हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,462 हो गई। उन्होंने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.98 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक 1,14,584 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 2,464 लोगों की मौत हो चुकी है।

10:10 AM, 19-Jun-2021

जम्मू-कश्मीर में वीकएंड लॉकडाउन
जम्मू-कश्मीर में वीकएंड लॉकडाउन के दौरान डोडा में सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखीं।

जम्मू-कश्मीर: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान डोडा में सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखीं। pic.twitter.com/UT66yQG5p9

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2021

09:50 AM, 19-Jun-2021

74 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मामले- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.16 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है।

देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98% है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2021

09:38 AM, 19-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 33,00,085 लोगों की लगी वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/KVaSadAp9T

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2021

09:26 AM, 19-Jun-2021

कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आए 60753 नए मामले
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातर घट रहे हैं और बीते 24 घंटे में देश में कोविड 19 के 60,753 मामले सामने आए और इसी अवधि में 1647 मरीजों की जान गई है। 97743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है।

भारत में #COVID19 के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई। 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है।

97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है। pic.twitter.com/DNyEDpTrP2

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2021

08:59 AM, 19-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 19,02,009 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2021

08:36 AM, 19-Jun-2021

केरल में वीकेंड लॉकडाउन
केरल में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तिरुवनंतपुरम में सभी दुकानें बंद दिखीं। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं में छूट है।

केरल: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तिरुवनंतपुरम में सभी दुकानें बंद दिखीं। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं में छूट है। pic.twitter.com/SoekXz8UwQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2021

08:21 AM, 19-Jun-2021

मिजोरम: बीते 24 घंटे में 314 नए मामले आए सामने
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 314 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 16,750 है जिसमें 3,816 सक्रिय मामले, 12,858 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 76 मौतें शामिल हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 314 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 16,750 है जिसमें 3,816 सक्रिय मामले, 12,858 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 76 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/j2RojPItVQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2021

07:58 AM, 19-Jun-2021

अक्तूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म भी नहीं हुई है कि जानकारों ने तीसरी लहर के लिए चेतावनी जारी करनी शुरू कर दी है। जानकारों का कहना है कि इस साल अक्तूबर महीने तक कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे देगी और इसका खतरा अगले एक साल तक बना रहेगा। 

07:41 AM, 19-Jun-2021

कोरोना: 10 दिन में सभी सरकारी कर्मचारी लगवाएं टीका, सीएम हिमंत ने जारी किया आदेश

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब पहले के मुकाबले कम हो गई है। कोरोना के दैनिक मामलों में काफी गिरावट दर्ज की जा चुकी है और पिछले चार दिनों से कोरोना के दैनिक मामले लगातार 70,000 से कम आ रहे हैं। इसी बीच कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब कम हुआ है। 58 दिनों के बाद पहली बार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दो हजार से कम दर्ज किया गया है। दूसरी लहर के दौरान लाखों लोगों की मौत हो गई और अर्थव्यवस्था पर इसका गहरा असर पड़ा। कोरोना के घटते असर को देखते हुए कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अनलॉक को अपनाया जा रहा है और धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम किया जा रहा है।



[ad_2]

Related posts

मानसून ने दी दस्तक: उत्तर भारत में कई जगहों पर बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत

News Blast

Tokyo Olympics: तीरंदाजी में दीपिका ने किया आगाज, रैकिंग राउंड में रहीं नौवें स्थान पर

News Blast

पश्चिम बंगाल: चलती ट्रेन से कूद गई महिला, रेलवे के जवान ने ऐसे बचाई जान

News Blast

टिप्पणी दें