May 21, 2024 : 2:32 AM
Breaking News
मनोरंजन

वैक्सीनेशन घोटाला: फर्जी वैक्सीन से फिल्ममेकर्स भी ठगे गए, रमेश तौरानी बोले- हमारे 365 कर्मचारियों ने डोज लिया, लेकिन पता नहीं कौनसी वैक्सीन लगी

[ad_1]

3 मिनट पहले

कॉपी लिंकरमेश तौरानी के मुताबिक, उन्होंने अपने 365 कर्मचारियों के लिए प्रति डोज 1200 रुपए और जीएसटी अलग का भुगतान किया। - Dainik Bhaskar

रमेश तौरानी के मुताबिक, उन्होंने अपने 365 कर्मचारियों के लिए प्रति डोज 1200 रुपए और जीएसटी अलग का भुगतान किया।

मुंबई में सामने आए फर्जी वैक्सीनेशन रैकेट से बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर्स भी अछूते नहीं रहे। कुछ प्रोडक्शन हाउस के मेंबर्स को हाल ही टीका लगा था। लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्हें कौनसी वैक्सीन लगाई गई। इसी सिलसिले में बातचीत करते हुए फिल्म निर्माता और टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक रमेश तौरानी ने बताया कि उन्होंने अपने 365 कर्मचारियों को 30 मई और 3 जून को टीका लगवाया था। लेकिन उन्हें अब तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है।

1200 रुपए से ज्यादा की एक डोज पड़ीइंडिया टुडे से बातचीत में तौरानी ने बताया, “जी हां हम वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं। जब मेरे कर्मचारियों ने उनसे (एसपी इवेंट के संजय गुप्ता) संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट शनिवार (12 जून) तक आ जाएगा। हमने प्रति डोज 1200 रुपए और जीएसटी अलग से देकर 365 कर्मचारियों का टीकाकरण करवाया। लेकिन पैसे से ज्यादा हम इस बात को लेकर चिंता में हैं कि हमें क्या दिया गया? यह असली कोवीशील्ड थी या कोई सेलाइन वाटर। हमें कहा गया था कि सर्टिफिकेट कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल से मिलेगा।”

इधर डोज लेने की तारीख ही बदल गईइसी तरह का मामला एक अन्य प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स पिक्चर्स से जुड़ा हुआ है। एसपी इवेंट द्वारा 29 मई को इस प्रोडक्शन हाउस के करीब 150 कर्मचारी और फैमिली मेंबर्स को कोवीशील्ड का पहला डोज दिया था। इन कर्मचारियों को भी यही सूचित किया गया कि वे अपना सर्टिफिकेट कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल से ले सकते हैं। लेकिन दो सप्ताह बाद उन्हें अपना सर्टिफिकेट नानावटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से मिला, जिसमें डोज लेने की तारीख 12 जून दर्शाई गई।

मैचबॉक्स के एक कर्मचारी के मुताबिक, “हमें डोज लेने के बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। कंपनी ने कहा कि बैकलॉग की वजह से हमारे सर्टिफिकेट एक सप्ताह बाद जारी हो पाएंगे। हमें चिंता हो रही थी, क्योंकि हममें से किसी ने भी वैक्सीनेशन के बाद के लक्षण महसूस नहीं किए।” हालांकि, इस मामले मैचबॉक्स पिक्चर्स के प्रोड्यूसर संजय रौत्रे ने कोई भी कमेंट करने से इनकार किया।

कैसे सामने आया फेक वैक्सीनेशन स्कैम?पिछले दिनों मुंबई के कांदिवली इलाके में मौजूद हीरानंदानी एस्टेट सोसाइटी के निवासियों ने दावा किया कि वे फेक वैक्सीनेशन घोटाले का शिकार हुए हैं। सोसाइटी के 300 से ज्यादा लोगों को इसके जरिए ठगा गया। बताया जा रहा है कि सोसाइटी की कमेटी की ओर से 30 मई को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था और प्रति डोज 1260 रुपए चार्ज किए गए थे। वैक्सीन देने वालों ने खुद को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी होस्पिटल से संबंधित बताया था।

पीड़ितों की मानें तो वैक्सीन लगाते समय उनकी जानकारी कोविन ऐप पर डालने की बजाय एक एक्सेल शीट में भरी गई थी। कुछ लोगों को तभी शक हुआ था, लेकिन सोसाइटी वालों को देखते हुए कुछ नहीं कहा। बताया जा रहा है कि इस घोटाले से पर्दा तब हटा, जब सर्टिफिकेट अलग-अलग अस्पतालों से जारी किए गए। किसी को यह सर्टिफिकेट बीएमसी की ओर से, किसी को नानावटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तो किसी को शिवम हॉस्पिटल की ओर से मिला।

जब नानावटी हॉस्पिटल से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस तरह का कोई भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने की बात से इनकार किया। खास बात यह है कि इतनी बड़ी सोसाइटी में से किसी को भी वैक्सीनेशन के बाद बुखार या अन्य तरह की दिक्कत नहीं हुई। इसने सोसाइटी के लोगों की चिंता और बढ़ा दी और वे खुद को ठगा महसूस करने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

भास्कर एक्सक्लूसिव:आमिर की दूसरी शादी टूटने पर बोले उनके खास दोस्त अमीन हाजी – मैंने आंसू भी बहाए और दोनों से गुजारिश की कि ये दिन ना दिखाओ लेकिन जो सच्चाई है, वो है

News Blast

करीबी दोस्त का दावा- बुरी तरह आहत करन जौहर बोलने की स्थिति में नहीं, फोन करो तो रोने लगते हैं

News Blast

डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने सुनाए किस्से, बोले- 50 डिग्री गर्मी में शूट करते थे, रेतीले तूफान में सब उड़ जाता था

News Blast

टिप्पणी दें