May 18, 2024 : 9:57 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका नेवी की बड़ी सफलता: स्पेशल एंटी ड्रग ऑपरेशन चलाकर 200 किलो हेरोइन जब्त की, इसकी कीमत करीब 160 करोड़ रुपए; 9 लोग गिरफ्तार

[ad_1]

Hindi NewsInternationalSri Lanka Special Anti Drug Operation Update; 200kg Of Heroin Worth Rs 160 Crore Seize By Sri Lanka Navy

कोलंबो7 मिनट पहले

कॉपी लिंक

श्रीलंका नेवी को स्पेशल एंटी ड्रग ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेवी ने वेलिगमा से पोलवाथुमोडारा कोस्टल एरिया से करीब 200 किलो हेरोइन जब्त की। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 160 करोड़ रुपए बताई जा रही है। श्रीलंका नेवी ने यह कार्रवाई 12 जून को की थी। नेवी के मुताबिक, ड्रग्स पाकिस्तान से भेजा गया था। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ड्रग्स पाकिस्तान से भेजा गया था। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ड्रग्स पाकिस्तान से भेजा गया था। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

श्रीलंका नेवी ने यह कार्रवाई 12 जून को की थी।

श्रीलंका नेवी ने यह कार्रवाई 12 जून को की थी।

पिछले साल 100 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थीइससे पहले पिछले साल नवंबर में भारतीय कोस्ट गार्ड ने श्रीलंका की एक नाव से 100 किलोग्राम हेरोइन और सिंथेटिक ड्रग्स के 20 छोटे पैकेट जब्त किए हैं। नाव को तमिलनाडु के थुथुकुडी से दूर समुद्र में जब्त किया गया और पांच चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से पांच पिस्टल भी जब्त की गईं थी।

पाकिस्तानी नाव से शिफ्ट किए गए थेशुरुआती जांच में पता चला था कि ड्रग्स को पाकिस्तानी नाव से श्रीलंका की नाव में ट्रांसफर किया गया था। भारतीय तटरक्षक बल के जहाज वैभव पर तैनात जवानों ने तस्करी-विरोधी अभियानों के दौरान ये कार्रवाई करते हुए ड्रग्स जब्त किए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस के 860 में से 150 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे प्लेन, 262 पायलट्स का एग्जाम किसी और ने दिया था

News Blast

कोरोना दुनिया में:ब्रिटेन 19 जुलाई से अनलॉक होगा, 66% युवा आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके; 7 दिन में 2 लाख मरीज मिले, मौतें महज 168

News Blast

कीवु प्रांत में गोल्ड माइन धंसने से 50 से ज्यादा लोगों की जान गई, भारी बारिश के चलते हादसा हुआ

News Blast

टिप्पणी दें