May 17, 2024 : 2:50 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

मानसून ट्रैकर: एक दिन पहले बिहार पहुंचा मानसून, 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; मुंबई में 4 दिन के अंदर 500 मिमी बारिश

[ad_1]

Hindi NewsNationalMonsoon Tracker 2021 । Heavy Rain In Maharashtra Mumbai । Weather In Bihar Madhya Pradesh & HimaChal । IMD Issues Alert

नई दिल्ली14 मिनट पहले

कॉपी लिंक

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के बाद अब मानसून देश के पूर्वी और मध्य भाग में सक्रिय हो गया है। बिहार में मानसून, मौसम विभाग के अनुमान से एक दिन पहले शनिवार को ही पहुंच गया है। पटना सहित 25 जिलों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में रुक-रुककर बारिश जारी है। मुंबई में पिछले चार दिनों के अंदर 641.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। BMC ने समुद्र में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए लोगों को बीच पर न जाने की सलाह दी गई है। हाई टाइड के दौरान 4 से 5 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। मुंबई में जून महीने में होने वाली बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है। अभी 2015 में हुई 1106.7 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है।

दिल्ली में शाम को हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

दिल्ली में शाम को हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

मुंबई में टूट सकता है जून महीने का रिकॉर्डमुंबई में पिछले 4 दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। बेस स्टेशन सांताक्रूज में रविवार को सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मुंबई में 10 जून (231 मिमी), 11 जून (107 मिमी) और 12 जून (107 मिमी) को तीनों ही दिन 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अगले 3 दिनों तक मुंबई और उपनगरों में छोटे ब्रेक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मुंबई में 9 जून को मानसून की जोरदार शुरुआत हुई और उसके बाद कोई कमी नहीं आई। मुंबई में अब तक कुल 641.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य (493.1 मिमी) से अधिक है। पिछले 4 दिनों में मुंबई में 500 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

बारिश के बाद पवई इलाके में BMC की म्युनिसिपल कैपेसिटी एंड रिसर्च बिल्डिंग की पार्किंग का हाल।

बारिश के बाद पवई इलाके में BMC की म्युनिसिपल कैपेसिटी एंड रिसर्च बिल्डिंग की पार्किंग का हाल।

मुंबई के इन इलाकों में भरा पानीरातभर हुई बारिश के बाद मुंबई में अंधेरी सबवे में भी पानी भर गया है, जिसके बाद उसे अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। कुर्ला, सांताक्रूज, अंधेरी समेत कई इलाकों में भी जलभराव शुरू हो गया है।

फोटो पुणे के पनशेट इलाके में हुई बारिश के बाद की है।

फोटो पुणे के पनशेट इलाके में हुई बारिश के बाद की है।

आज पूरे बिहार को कवर कर लेगा मानसूनपटना में शनिवार की शाम मूसलाधार बारिश होने के बाद रविवार की सुबह आसमान साफ हो गया है। पूर्वोत्तर जिलों में मानसून का असर दिख रहा है। मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि रविवार को मानसून पूरे राज्य को कवर कर लेगा। इसके बाद बारिश और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बढ़ेगा।

शनिवार को बिहार में 3 से 27 MM तक बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगर बारिश तेज हुई तो मानसून तेजी से पूरे राज्य को कवर कर लेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होगी और इस तरह के मौसम की चपेट में राज्य के कई जिले होंगे।

बिहार के बेतिया में बारिश के बाद सड़कों का हाल।

बिहार के बेतिया में बारिश के बाद सड़कों का हाल।

मध्यप्रदेश में भी मानसून सक्रियमध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में शनिवार की शाम बारिश हुई। इससे कई जगह पानी भर गया। इसके बाद रात करीब दस बजे दोबारा बारिश हुई। इससे पहले गुरुवार को मानसून ने बैतूल की तरफ से दस्तक दी थी। इसके बाद अब भोपाल में भी मानसून सक्रिय हो गया है।

विशाखापट्‌टनम में शनिवार शाम को बादल छाए रहे।

विशाखापट्‌टनम में शनिवार शाम को बादल छाए रहे।

हिमाचल में प्री मानसून की बारिशशिमला सहित हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने माना है कि ये प्री-मानसून की बौछारें हैं। 20 जून के बाद मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो सकता है, जिससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस साल प्रदेश में किसानों पर मौसम कहर बन कर टूटा है। अप्रैल में बगीचों में फ्लॉवरिंग के दौरान बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि से सेब सहित दूसरे फलों को भारी नुकसान हुआ।

हिमाचल की राजधानी शिमला में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है।

हिमाचल की राजधानी शिमला में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कोरोना देश में:बीते दिन 29689 मरीज मिले, 42363 ठीक हुए और 415 की मौत; नए संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 132 दिनों में सबसे कम

News Blast

जे पी नड्डा बोले- एक खारिज और बेदखल राजवंश के हित पूरे देश के हित नहीं हो सकते

News Blast

तरुण तेजपाल को बड़ी राहत: दुष्कर्म मामले में तहलका मैग्जीन के पूर्व संपादक बरी, गोवा की अदालत का फैसला; साढे़ सात साल पहले जूनियर पत्रकार ने आरोप लगाया था

Admin

टिप्पणी दें