May 16, 2024 : 9:31 PM
Breaking News
राज्य

मुंबई: बांद्रा इलाके में इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 07 Jun 2021 08:51 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 17 लोगों को अभी तक रेस्क्यू किया जा चुका है।  कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी का कहना है कि मौके पर मौजूद अग्निशमन और पुलिस विभाग के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने 11 लोगों को बचाया जबकि इलाके में रह रहे लोगों ने रात करीब डेढ़ बजे दीवार ढहने की घटना के तुरंत बाद छह लोगों की जान बचाई। निकाले गए सभी लोगों को बांद्रा में भाभा अस्पताल और सांताक्रूज में वी एन देसाई अस्पताल ले भर्ती कराया है। घायल सलमान खान (24), राहुल खोत (22), रोहन खोत (22) और लता खोत (48) की हालत स्थिर है। वहीं, रियाज अहमद (28) को अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल चारों घायलों का इलाज जारी है। 

मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 17 लोगों को अभी तक रेस्क्यू किया जा चुका है।  कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी का कहना है कि मौके पर मौजूद अग्निशमन और पुलिस विभाग के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

Maharashtra | One died, four persons injured after part of a building collapsed in the Bandra area of Mumbai. The injured have been admitted to a hospital. Officials of fire and police department present at the spot, says Congress MLA Zeeshan Siddique pic.twitter.com/F0Q0vB7GCr

— ANI (@ANI) June 7, 2021

बीएमसी अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने 11 लोगों को बचाया जबकि इलाके में रह रहे लोगों ने रात करीब डेढ़ बजे दीवार ढहने की घटना के तुरंत बाद छह लोगों की जान बचाई। निकाले गए सभी लोगों को बांद्रा में भाभा अस्पताल और सांताक्रूज में वी एन देसाई अस्पताल ले भर्ती कराया है। घायल सलमान खान (24), राहुल खोत (22), रोहन खोत (22) और लता खोत (48) की हालत स्थिर है। वहीं, रियाज अहमद (28) को अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल चारों घायलों का इलाज जारी है। 



[ad_2]

Related posts

Coronavirus India Live: अगले दो दिन तक पुणे में बंद रहेगा वैक्सीनेशन, महाराष्ट्र के पास टीके नहीं

Admin

22 सितंबर को इंदौर की सड़कों पर नहीं चलेंगी कारें, महापौर ने कहा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाएं

News Blast

Coronavirus Live: यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले, 10 लोगों की मौत

News Blast

टिप्पणी दें