May 20, 2024 : 1:58 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: बीते दिन 4.74 लाख केस आए, 10,734 की मौत; US ने 8 करोड़ में से 2.5 करोड़ वैक्सीन बांटने का ऐलान किया…भारत को मिलेंगे डोज

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update । USA Brazil Russia UK France Cases । Deaths From COVID 19 Virus

29 मिनट पहले

कॉपी लिंक

दुनियाभर में बीते दिन 4 लाख 74 हजार कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 10,734 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। कोरोना केसेस के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है। अमेरिका में अब तक 3 करोड़ 41 लाख 74 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, भारत में ये आंकड़ा 2 करोड़ 85 लाख 43 हजार के पार पहुंच चुका है।

उधर, अमेरिका ने दूसरे देशों को दिए जाने वाले 8 करोड़ डोज में से 2.5 करोड़ डोज बांटने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत टीएस सिंधु ने बताया कि अमेरिका जो 2.5 करोड़ वैक्सीन दूसरे देशों को मुफ्त में दे रहा है, इसमें भारत का भी एक बड़ा हिस्सा होगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि भारत को कितनी वैक्सीन मिलेंगी।

वुहान लैब के कर्मचारियों का डेटा जारी करे चीन: फॉसीअमेरिका के टॉप मेडिकल एडवाइजर डॉ. एंथनी फॉसी ने चीन से वुहान लैब के उन 9 कर्मचारियों का डेटा जारी करने को कहा है, जिनमें सबसे पहले कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। फॉसी ने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा कि मैं उन 3 लोगों का डेटा भी देखना चाहता हूं जो 2019 में वुहान लैब के अंदर बीमार पड़े थे। यदि सही में वे बीमार हुए थे तो उनकी बीमारी के पीछे के कारण जानना जरूरी हैं।

इसके अलावा फॉसी ने कोरोना से निपटने में भारत के साइंटिफिक नॉलेज का अहम योगदान बताया है। US-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम के कार्यक्रम में बोलते हुए फॉसी ने कहा, ‘महामारी के कारण भारत जिस हेल्थ क्राइसिस से गुजर रहा है, उसे मेरी सहानुभूति है। वैक्सीनेशन से पहले कई महीनों तक अमेरिका की भी यही स्थिति थी।

ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।

ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।

ट्रंप ने कहा- चीनी वायरस के वुहान से आने वाली मेरी बात सही निकलीअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीनी वायरस के वुहान से आने वाली उनकी बात आखिर सही निकली। आज सभी लोग, यहां तक कि मेरे दुश्मन भी इस बात को मान रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि समय आ गया है, जब चीन से वायरस की वजह से हुई हर मौत का हिसाब लिया जाए। चीन से हर्जाने के तौर पर 10 ट्रिलियन डॉलर लिए जाने चाहिए।

इ​​​​​​ससे पहले अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन भी कोरोना के ऑरिजन में चीन का हाथ होने की बात कह चुके हैं। उन्होंने अमेरिका की खुफिया एजेंसी को इस मसले पर जांच करने के बाद 90 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

कोलंबिया ने लॉकडाउन में छूट देने का ऐलान कियातीसरी लहर के खतरे के बीच कोलंबिया ने लॉकडाउन में छूट देने का ऐलान किया है। लगातार हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा कोलंबिया जाने वाले ट्रैवलर्स के लिए जुलाई से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत को भी खत्म करने का फैसला लिया गया है। दूसरे देशों से कोलंबिया पहुंचने वाले छात्रों से भी निगेटिव रिपोर्ट की मांग नहीं की जाएगी। हालांकि, उन्हें अपना वैक्सीनेशन करवाना होगा।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका34,174,752611,61128,025,575भारत28,574,350340,71926,597,655ब्राजील16,803,472469,78415,228,983फ्रांस5,694,076109,8575,378,299तुर्की5,270,29947,8825,139,993रूस5,099,182122,6604,711,982ब्रिटेन4,499,878127,8124,296,244इटली4,225,163126,3423,893,259अर्जेंटीना3,884,44779,8733,438,437जर्मनी3,701,69089,6053,518,600खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

बच्चे का तनाव सदमा न बन जाए, इसके लिए उनसे बात करें; वीडियो चैट, फोन या चिट्ठी के जरिए दोस्तों और परिवार से जोड़े रखें

News Blast

यूरोप ने पाकिस्तान से आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर 6 महीने का बैन लगाया; फर्जी पायलट मामले का खुलासा होने के बाद फैसला

News Blast

अमेरिका में हिंदी की धूम: US नेवी अफसर ने गाया स्वदेश फिल्म का ‘ये जो देश है तेरा…’ गाना; भारतीय राजदूत ने कहा- ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता

Admin

टिप्पणी दें