May 10, 2024 : 8:52 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा के एक स्कूल में मिली सैकड़ों कब्र: दशकों पुराने बोर्डिंग स्कूल में मिले 215 बच्चों के शव, इनमें 3 साल के मासूम भी शामिल; ट्रूडो बोले- ये इतिहास की शर्मनाक याद, ठोस कार्रवाई करेंगे

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

टोरेंटो2 घंटे पहले

कॉपी लिंककैम्लूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल   की बिल्डिंग के सामने समुदाय के लोगों ने बच्चों की याद में श्रद्धांजलि दी। - Dainik Bhaskar

कैम्लूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल की बिल्डिंग के सामने समुदाय के लोगों ने बच्चों की याद में श्रद्धांजलि दी।

कनाडा में दशकों पुराने एक बोर्डिंग स्कूल के परिसर में 215 आदिवासी समुदाय के बच्चों की कब्र मिली है। इनमें तीन साल के मासूम बच्चों के शवों के अवशेष भी है। इसपर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि ‘इसने मेरा दिल तोड़ दिया। ये हमारे इतिहास की शर्मनाक यादों में से एक है। इस खबर से प्रभावित सभी लोगों के बारे में सोच रहा हूं। हम आपके साथ हैं। इस मसले पर ठोस कार्रवाई करेंगे’

जिन बच्चों के शव पाए गए हैं, वे सभी 1978 में बंद हुए कैम्लूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र थे। ये कनाडा के सबसे बड़े बोर्डिंग स्कूलों में से एक था, जो 1890 से 1969 तक चलता था। इसके बाद कनाडा सरकार ने कैथोलिक चर्च से इसका संचालन अपने हाथों में ले लिया था। रडार मशीन की मदद से इन शवों के बारे मे पता लगाया गया है।

तस्वीर 1931 की है।

तस्वीर 1931 की है।

कनाडा सरकार इस घटना पर मांग चुकी माफीइससे पहले कनाडा सरकार ने 2008 में इस घटना के लिए माफी मांगी थी। फर्स्ट नेशन के प्रमुख, टेमलप्स टी क्वपेमसी ने कहा कि हम कोरोनर ऑफिस के साथ इस मसले पर काम कर रहे हैं। जिन समुदाय के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते थे, उनके संपर्क में हैं। हम जल्द इसके नतीजे तक पहुंच जाएंगे। कैम्लूप्स शहर की चीफ ऑफ कम्युनिटी रोजने कासिमिरी का कहना है कि हम इसकी जांच करने में सक्षम हैं। हमें इसकी जानकारी थी। हमारे पास जवाब से ज्यादा सवाल हैं।

क्या है पूरा मामलायहां के बोर्डिंग स्कूलों में बच्चों को उनके परिवारों से अलग कर दिया जाता था। ये एक तरह का सांस्कृतिक नरसंहार था। इसको लेकर ट्रूथ एंड रिकंसिलिएशन कमीशन ने पांच साल पहले स्कूल संस्थान में हुए बच्चों पर अत्याचार पर एक रिपोर्ट भी दी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि अत्याचार और लापरवाही से 3200 बच्चों की मौत हुई थी। इसमें कैम्लूप्सस्कूल मे 1915 से 1963 के बीच 51 मौत हुई थी।

यह तस्वीर साल 1937 की कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया में स्थित कैम्लूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल की है।

यह तस्वीर साल 1937 की कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया में स्थित कैम्लूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल की है।

रिपोर्ट्स में इस तरह के बोर्डिंग स्कूल में 1.50 लाख बच्चों के शारीरिक उत्पीड़न, रेप, कुपोषण और अन्य अत्याचार की बात सामने आई थी। इस तरह के बोर्डिंग स्कूल 1840 से 1990 के दशक तक ओटावा ईसाई चर्च संचालित करते थे। रिपोर्ट में बोर्डिंग स्कूलों में 4100 बच्चों की मौत की बात सामने आई थी। इसमें कैमलूप्स स्कूल में मिले बच्चों के आंकड़े शामिल नहीं थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

बिना अनुमति के 9 साल से छुट्टी पर है सरकारी स्कूल का ये प्रिंसिपल, फिर भी हर माह मिलता है वेतन

News Blast

वॉल्ट डिज्नी ने कहा- 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेंगे, हालात बहुत मुश्किल; दुनिया में 3.38 करोड़ केस

News Blast

फेसबुक पर एंटीट्रस्ट केस: कंपनी हारी तो इंस्टाग्राम-वाट्सएप बेचना पड़ सकता है, इससे ढह सकता है जकरबर्ग का साम्राज्य

Admin

टिप्पणी दें