May 6, 2024 : 7:08 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर महामारी में जान गंवाने वाले: मेमोरियल अकाउंट के तौर पर लोग वर्चुअल विरासत संभाल रहे; डेटा सेफ्टी को लेकर तेज हुई बहस

[ad_1]

Hindi NewsLocalDelhi ncrData Of Millions Of Dead On Social Media, As A Memorial Account, People Are Handling Virtual Inheritance

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली3 घंटे पहलेलेखक: मुकेश कौशिक

कॉपी लिंक

कोरोना ने वर्चुअल दुनिया के सामने एक अजीब स्थिति पैदा कर दी है। लाखों लोग इस महामारी में जान गंवा चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी प्रोफाइल मौजूद है। मौत के बाद उनके अकाउंट का जिम्मा संभालने या बंद करने के इंतजाम तो हैं, लेकिन यह काम उतना आसान नहीं है। किसी मृतक के ट्विटर या फेसबुक प्रोफाइल को स्मृति अकाउंट (मेमोरियल अकाउंट) में बदला जा सकता है।

फेसबुक की पॉलिसि के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति ने अपनी सेटिंग में विरासत वाला संपर्क दिया है, तो वह उस अकाउंट को संचालित कर सकता है। अब यह बहस तेज हो गई है कि मृतकों की वर्चुअल विरासत का मालिक कौन हो और उनके डेटा को कैसे सुरक्षित रखा जाए।

विधेयक को अंतिम रूप दिया जाना बाकीडेटा संरक्षण बिल की बहस में शामिल एक सांसद ने बताया कि इस मुद्दे पर कमेटी में कई बार चर्चा हुई थी, लेकिन विधेयक को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। डेटा संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विराग गुप्ता ने सवाल किया कि जब सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते समय KYC नहीं मांगा जाता, तो हटाने के लिए इस तरह के प्रमाण की जरूरत क्यों है?

अकाउंट बंद करने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र व वसीयत जैसे दस्तावेज चाहिए

ट्विटर अकाउंट हटाने के अनुरोध करने के बाद बाद ईमेल मिलेगा, जिसमें पहचान पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी और अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी। इसकी समीक्षा के बाद अकाउंट डिलीट होगा।फेसबुक से अकाउंट हटाने के लिए इनमें से एक दस्तावेज चाहिए। मृत्यु प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी या पावर ऑफ एटॉर्नी या जन्म प्रमाण पत्र आखिरी वसीयत या टेस्टामेंट, अटेस्टेट लैटर।

ये संभाल रहे मेमोरियल अकाउंट

टीवी एंकर रोहित सरदाना के सोशल अकाउंट उनका परिवार संभाल रहा है। इन बारीकियों को समझने वाली उनकी पत्नी प्रमिला ने तुरंत पति की वर्चुअल विरासत को संभाल लिया।पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्विटर हैंडल बेटी बांसुरी संभालती हैं और इसे लगातार अपडेट भी करती हैं। इस पर साफ इंगित है कि यह मेमोरियल अकाउंट है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

दिल्ली की तरह अब गुड़गांव में भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से जान सकेंगे कौन से अस्पताल में बेड अवलेबल है

News Blast

अब मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को होने की चर्चा, नया फार्मूला लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे आ रहे भोपाल

News Blast

आज पांच घंटे 8 मिनट रहेगा पुष्य नक्षत्र

News Blast

टिप्पणी दें