May 14, 2024 : 7:43 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना का कहर: कोरोना की दूसरी लहर में अधिक मौत, इस डेढ़ माह में 11,795 लोगों का कोरोना संक्रमण से मौत

[ad_1]

Hindi NewsLocalDelhi ncrMore Deaths In Second Wave Of Corona, 11,795 People Died Due To Corona Infection In This Month And A Half

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली5 घंटे पहले

कॉपी लिंक

कोरोना का दूसरा लहर दिल्ली में बेहद खतरनाक साबित हुआ है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में डेढ़ माह में कुल इतनी मौतें हो गई जितनी पिछले 1 साल में भी कोरोना की वजह से नहीं हुई थी। दिल्ली में अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी तक 22,831 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

हैरत की बात यह है कि इसमें से केवल 1 अप्रैल से 21 मई, 2021 के बीच में ही 11,795 लोगों की जान चली गई। जबकि आंकड़ों के अनुसार 2020 में आई कोरोना की पहली लहर में सिर्फ 11,000 के आसपास लोगों की जान गई थी। पर 2020 के बाद 2021 में कोरोना के संक्रमण बेहद घातक साबित हुई है। आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल से 21 मई के बीच में लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी जान गंवाई है और हर रोज सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

बता दें कि संक्रमण दर दिल्ली में आज भले ही 3फीसदी आ गई हो पर आज पहली बार मौत का आंकड़ा दो सौ से कम 182 देखने को मिली है नहीं तो पॉजिटिविटी रेट भी हर रोज रिकॉर्ड होने वाला 5 फीसदी के आने के बाद भी मौत के आंकड़े 200 के ऊपर हर रोज रिकॉर्ड हो रही थी।

हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों की बात की जाए तो 21 मई को भी 252 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है। वहीं, 1 अप्रैल से मौतों के आंकड़ों में लगातार दर्ज की गई बढ़ोतरी की बात की जाए तो 15 दिनों के भीतर ही 516 लोग अपनी जान गंवा चुके थे।

कोरोना के तेजी से बढ़ रही संक्रमण के कारण दिल्ली का पूरा सिस्टम फेल होता गया। 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 4595 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।अप्रैल माह की तो कुल 5111 लोगों ने 1 माह के दौरान अपनी जान गंवाई है। मौतों का आंकड़ा जो 1 अप्रैल को 11,036 था, वह बढ़कर 15 अप्रैल को 11,652 तो 30 अप्रैल को 16,147 पहुंच गया। यानी 15 से 30 अप्रैल के बीच में और ज्यादा तेजी से कोरोना के मरीजों की मौतें हुई हैं जोकि 4,595 रिकॉर्ड की गई हैं। इस दौरान कोरोना भले ही धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा हो, लेकिन मामलों में गिरावट के बावजूद मौतों के आंकड़े में अभी कम नहीं हुए थी 1 मई से 21 मई तक की बात की जाए तो 6,684 लोगों की मौत हुई है।

दूसरी लहर में दिल्ली के 100 डाॅक्टरों ने उपचार के दौरान गंवाई अपनी जान

कोरोना का दूसरा लहर कितना खतरनाक था कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रख्यात डा. केके अग्रवाल सहित दिल्ली के 100 डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण के कारण अपना जान गंवाना पड़ा वहीं पूरे देश में कोरोना से मौत होने वाली डॉक्टरों की संख्या 420 बताई जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोना सेकेंड वेव के कारण अब तक 420 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिनमें दिल्ली में हुई मौतों की संख्या 100 है। वहीं, बिहार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कोरोना की वजह 96 डॉक्टरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आईएमए के रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी। इस तरह कोरोना महामारी के दो लहर में अब तक 1,168 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

सोनू हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को, 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

News Blast

दिसंबर 2021 तक सबको वैक्सीन नहीं:वैक्सीनेशन की कोई समय सीमा तय नहीं, दिसंबर तक 215 करोड़ नहीं केवल 135 करोड़ वैक्सीन डोज ही उपलब्ध हो पाएंगे

News Blast

गृहमंत्री की 5 दिन में चौथी मीटिंग, आज केजरीवाल से सवा घंटे चर्चा; अब फोकस रैपिड एंटीजन टेस्ट से 6 लाख लोगों की जांच पर

News Blast

टिप्पणी दें