May 9, 2024 : 11:08 PM
Breaking News
राज्य

CGBSE 10th Result 2021: कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित, इस तरह देख सकते हैं नतीजे

[ad_1]

{“_id”:”60a49f9280a4081d7b274bc5″,”slug”:”chhattisgarh-cgbse-10th-result-2021-latest-updates-chhattisgarh-board-of-secondary-education-result-will-be-declared-on-www-cgbse-nic-in”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”CGBSE 10th Result 2021: u0915u0915u094du0937u093e u0926u0938u0935u0940u0902 u0915u0947 u092au0930u093fu0923u093eu092e u0918u094bu0937u093fu0924, u0907u0938 u0924u0930u0939 u0926u0947u0916 u0938u0915u0924u0947 u0939u0948u0902 u0928u0924u0940u091cu0947″,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”u0936u093fu0915u094du0937u093e”,”slug”:”education”}}

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 19 May 2021 11:24 AM IST

सार
सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं

CGBSE Result 2021

CGBSE Result 2021

epaperपढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायुपर द्वारा आज कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 19 मई को सुबह 11 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नतीजे जारी करेंगे। सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं।
हाई स्कूल (10वीं) एग्जामिनेशन रिजल्ट – ईयर 2021 नामक लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण जैसे रोल नंबर, फॉर्म नंबर आदि भरकर सबमिट कर दें।
दसवीं कक्षा का परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
भविष्य में इस्तेमाल के लिए अभ्यर्थी इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस तरह तैयार किया गया कक्षा दसवीं का रिजल्टबता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। साथ ही सीजीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद नई मूल्यांकन नीति के जरिए अंतिम परिणाम तैयार किए गए। मूल्यांकन नीति के तहत प्रत्येक विषय 75 अंकों में से केवल 72 अंक, 70 अंकों के प्रश्न पत्र में 68 अंक और प्रैक्टिकल के 30 अंकों में से अधिकतम 29 अंक ही मान्य होंगे।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।

विस्तार

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायुपर द्वारा आज कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 19 मई को सुबह 11 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नतीजे जारी करेंगे। सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं।
हाई स्कूल (10वीं) एग्जामिनेशन रिजल्ट – ईयर 2021 नामक लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण जैसे रोल नंबर, फॉर्म नंबर आदि भरकर सबमिट कर दें।
दसवीं कक्षा का परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

भविष्य में इस्तेमाल के लिए अभ्यर्थी इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस तरह तैयार किया गया कक्षा दसवीं का रिजल्ट
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। साथ ही सीजीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद नई मूल्यांकन नीति के जरिए अंतिम परिणाम तैयार किए गए। मूल्यांकन नीति के तहत प्रत्येक विषय 75 अंकों में से केवल 72 अंक, 70 अंकों के प्रश्न पत्र में 68 अंक और प्रैक्टिकल के 30 अंकों में से अधिकतम 29 अंक ही मान्य होंगे।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।

[ad_2]

Related posts

फैसला: विदेशों से आयात होगी ऑक्सीजन, कमी पूरी करने के लिए पीएम केयर्स फंड से अस्पतालों में लगेंगे प्लांट

Admin

यूपी: वृंदावन में तय हुआ किसको मिलेगा टिकट, किसका कटेगा, विधायक-मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड परखे

News Blast

देश में हर दिन मरने वालों की संख्या में हो रहा इजाफा, पिछले 24 घंटे में 733 लोगों की मौत

News Blast

टिप्पणी दें