May 20, 2024 : 2:09 PM
Breaking News
खेल

न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 2 टेस्ट खेलेगी न्यूजीलैंड; IPL खेल चुके खिलाड़ियों को इंग्लिश टीम में जगह नहीं मिलेगी

[ad_1]

Hindi NewsSportsCricketNew Zealand Tour Of England New Zealand Will Play 2 Tests Before The Test Championship Final; Players Who Have Played IPL Will Not Get A Place In English Team

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन5 मिनट पहले

कॉपी लिंकन्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए IPL खेल कर लौटे जोस बटलर सहित अन्य खिलाड़ियों को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। - Dainik Bhaskar

न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए IPL खेल कर लौटे जोस बटलर सहित अन्य खिलाड़ियों को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

भारत के खिलाफ अगस्त- सितंबर में घरेलू सीरीज को देखते हुए IPLमें खेले खिलाड़ियों को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम देने की योजना इंग्लैंड ने तैयार की है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक IPLको बीच सेशन में रोके जाने के बाद इंग्लैंड लौटे जोस बटलर, जॉनी बेरिस्टो, मोइन अली, सैम कुरैन क्रिस वोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में शामिल नहीं किया जाएगा। टीम में युवा खिलाड़ियों को अजमाया जाएगा। न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैमिंयनशिप फाइनल के इंग्लैंड आ रही है। फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज है और उसके बाद टी-20 वर्ल्डकप होना है और नवंबर में एशेज सीरीज है। ऐसे में इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट चाहती है कि टीम के महत्वूपर्ण खिलाड़ियों को उससे पहले आराम दिया जाए, ताकि वे इन टूर्नामेंटों के लिए फिट रहें।

बटलर सहित सभी खिलाड़ियों का क्वारैंटाइन इस हफ्ते खत्म होगाIPL के बीच सेशन में बायो-बबल में केकेआर के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा और चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक कोच एल बालाजी और माइकल कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद IPL और BCCI प्रशासन ने इसे बीच सेशन में ही रोकने का फैसला किया। IPL के कुल 60 मैचों में से 29 मैच ही हो पाए थे। जिसके बाद जोस बटलर, जॉनी बेरिस्टो, मोइन अली, सैम करन और क्रिस वोक्स सहित अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड लौट चुके हैं। वे 10 दिन के क्वारैंटाइन पर है। उनका क्वारैंटाइन इस हफ्ते खत्म हो जाएगा।

इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर दे चुके हैं संकेतइंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर एशले जाइल्स ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि IPLके स्थगित होने के बाद लौट चुके खिलाड़ी क्वारैंटाइन पूरा करने के बाद चयन के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन हम उनको टीम में शामिल करने को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे। क्योंकि हमें पता है कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज में कोई फेरबदल नहीं होना है। ऐसे में इन खिलाड़ियों का इन टूर्नामेंटों के लिए फिट होना जरूरी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

आज दिल है पानी, पानी…’ पर भीगते हुए जमकर नाचा दूल्हा, मस्ती में आए बाराती; देखें वायरल वीडियो

News Blast

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन 30 पूर्व खिलाड़ियों की सहायता करेगी, कपिल और गावस्कर मुहिम से जुड़े; अब तक 39 लाख रु. जमा हुए

News Blast

वनडे में 3 दोहरे शतक लगा चुके रोहित ने कहा- मेरे पास टी-20 में 200 रन बनाने का अच्छा मौका था

News Blast

टिप्पणी दें