May 15, 2024 : 11:26 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पहले आग नहीं बुझाने पर हमला: खेतों में लगी थी आग, बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम पर हमला, मारपीट की, इसके बाद भी टीम आग पर काबू कर लौटी

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpGwaliorThere Was A Fire In The Fields, The Fire Brigade Team Arrived To Extinguish The Attack, Beaten, Still The Team Returned To Control The Fire

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 मिनट पहले

कॉपी लिंकबेलगढ़ा के मावरा गांव में सोमवार की घटनामारपीट करने वालों पर की गई है FIR

खेतों में लगी थी आग, बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन वहां संकट खड़ा हो गया। गांव के कुछ लोग उनके खेत में पहले बुझाने के लिए बहस करने लगे। बात नहीं मानने पर दमकल कर्मचारियों पर हमला कर मारपीट कर दी। घटना सोमवार को बेलगढ़ा के मावरा गांव की है। हमले के बाद भी फायर ब्रिगेड टीम ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। पहले पूरी आग पर काबू पाया तभी वापस लौटी। इसके बाद बेलगढ़ा थाना पहुंचकर मारपीट की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

ग्वालियर निवासी राजेश बाथम फायर ब्रिगेड कर्मचारी है और अभी भितरवार फायर स्टेशन पर पदस्थ है। सोमवार को सूचना मिली थी कि बेलगढ़ा के पास मावरा गांव में खेतों में आग लग गई है। आग लगने का पता चलते ही राजेश अपनी टीम के साथ मावरा गांव में पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। जिस खेत में वह आग बुझा रहे थे उसके ही सामने एक अन्य खेत में भी हवा से चिंगारी पहुंचने पर आग भड़क चुकी थी। तभी तीन युवक तीन युवक अवतार सिंह, गन्ने सिंह व गुरूनाम सिंह सरदार वहां पर पहुंचे और पहले उनके खेतों में आग बुझाने के लिए कहने लगे। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने समझाया कि यहां आग काबू होने वाली है। यहां छोड़ा तो फिर भड़क जाएगी। यहां से काम पूरा होते ही उनके खेत पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस बात पर तीनों युवक आक्रोशित हो गए और उसकी मारपीट करने लगे। गांव के लोगों ने उन्हें बचाया। साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। पर उससे पहले ही हमलावर वहां से भाग गए।

हमले के बाद भी निभाई जिम्मेदारी

हमले के बाद भी दमकल दस्ते ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। हमलावरों के खेतों में लगी आग पर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। इसके बाद पूरे गांव ने उनके काम को सम्मान दिया। साथ ही दमकल कर्मचारी राजेश बाथम ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। हमलावर अभी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

विस्तार क्षेत्र में आने वाले मंदिरों के ध्वस्तिकरण का काम शुरू होगा; 70 एकड़ क्षेत्र में बने हैं 13 प्राचीन मंदिर, 28 वर्षों से जर्जर हालत में पड़े हैं

News Blast

14 साल की बालिका के साथ दुष्‍कर्म, तबीयत बिगड़ी तब घटना का पता चला

News Blast

तेंदुए के शावक को मां से मिलाया:जंगली जानवर घात लगाए थे, ग्रामीण ने 1 माह के शावक को थैले में रखकर अफसरों को दिया; वन विभाग ने रेस्क्यू कर मां के पास पहुंचाया, देखें VIDEO

News Blast

टिप्पणी दें