May 21, 2024 : 8:25 AM
Breaking News
राज्य

दिल्ली विश्वविद्यालय: अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख से ऑनलाइन आयोजित होंगे इम्तिहान

[ad_1]

{“_id”:”608f75fb9cc7185cce0e586a”,”slug”:”delhi-university-final-semester-exams-2021-postponed-till-june-1-due-to-corona-and-will-conduct-online-in-open-book-format”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0926u093fu0932u094du0932u0940 u0935u093fu0936u094du0935u0935u093fu0926u094du092fu093eu0932u092f: u0905u0902u0924u093fu092e u0935u0930u094du0937 u0915u0940 u092au0930u0940u0915u094du0937u093eu090fu0902 u0938u094du0925u0917u093fu0924, u0905u092c u0907u0938 u0924u093eu0930u0940u0916 u0938u0947 u0911u0928u0932u093eu0907u0928 u0906u092fu094bu091cu093fu0924 u0939u094bu0902u0917u0947 u0907u092eu094du0924u093fu0939u093eu0928″,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”u0936u093fu0915u094du0937u093e”,”slug”:”education”}}

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Mon, 03 May 2021 11:13 AM IST

सार

अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले 15 मई से शुरू होने वाली थीं। किंतु अब इन परीक्षाओं को 1 जून, 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी
– फोटो : सोशल मीडिया

epaperपढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान दर को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले 15 मई से शुरू होने वाली थीं। किंतु अब इन परीक्षाओं को 1 जून, 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत बताते हैं कि 2 मई, 2021 को सभी विभागों के प्रमुखों और डीनों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में परीक्षाओं को एक जून तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब नई तारीखों का एलान 1 जून से पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर  exam.du.ac.in पर जारी किया जाएगा।

रावत आगे बताते हैं कि 1 जून के बाद परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। बता दें गत वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की गई थीं। इस बार ही परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित की जाएंगी। वहीं अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का निर्णय भी विश्वविद्यालय द्वारा जल्द लिया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

विस्तार

देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान दर को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले 15 मई से शुरू होने वाली थीं। किंतु अब इन परीक्षाओं को 1 जून, 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत बताते हैं कि 2 मई, 2021 को सभी विभागों के प्रमुखों और डीनों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में परीक्षाओं को एक जून तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब नई तारीखों का एलान 1 जून से पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर  exam.du.ac.in पर जारी किया जाएगा।

रावत आगे बताते हैं कि 1 जून के बाद परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। बता दें गत वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की गई थीं। इस बार ही परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित की जाएंगी। वहीं अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का निर्णय भी विश्वविद्यालय द्वारा जल्द लिया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

DU UG & PG Exams postpone.#DelhiUniversity #DUExams pic.twitter.com/4qF4hdcUjC

— Delhi University (@Delhiuniversit) May 3, 2021



[ad_2]

Related posts

रीवा में दो ओवर ब्रिज के नीचे मिले बम, पर्ची में लिखा था UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम

News Blast

सीएम जयराम ठाकुर: कर्मचारियों का जनजातीय, शीतकालीन भत्ता 200-200 रुपये बढ़ाने की घोषणा

News Blast

चीन के लिए बढ़ी मुश्किलें, पद छोड़ने से पहले ट्रंप बीजिंग के खिलाफ उठा सकते हैं बड़ा कदम

News Blast

टिप्पणी दें