May 12, 2024 : 6:56 PM
Breaking News
बिज़नेस

शेयर मार्केट अपडेट: थमा तेजी के रथ पर सवार शेयर बाजार का पहिया, एनएसई निफ्टी 0.46% नीचे, सेंसेक्स में 0.74% की गिरावट

[ad_1]

Hindi NewsBusinessBse nse sensex today stock market latest update april 30 2021 share market trade bse nifty sensex live news updates

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

21 मिनट पहले

कॉपी लिंक

चार दिन से तेजी की राह पर भाग रहा घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को थम गया। जिस तरह एसजीएक्स निफ्टी की चाल थी उसके हिसाब से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी कमजोरी के साथ खुले। निफ्टी फिलहाल कल के बंद भाव से 0.46% नीचे 14,826.60 पर ट्रेड कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स ज्यादा कमजोरी के साथ 0.74% नीचे 49,396.07 पर ट्रेड कर रहा है।

BSE सेंसेक्स

BSE सेंसेक्स

बीएसई में लिस्टेड 2,653 कंपनियों में आज सक्रियता से खरीद फरोख्त हो रही है। उनमें से 1,431 कंपनियों के शेयरों में मजबूती जबकि 1,095 शेयरों में कमजोरी का रुझान है। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फ्लैट बंद हुआ लेकिन लगातार चौथे कारोबारी दिन हरे निशान में रहा।

सेंसेक्स 32 पॉइंट बढ़कर 49,766 पॉइंट पर रहा जबकि निफ्टी 30.35 पॉइंट चढ़कर 14,895 पॉइंट पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मिनटों के भीतर मनोवैज्ञानिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। अमेरिकी फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों को निचले लेवल पर बनाए रखने के फैसले से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला था।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को निफ्टी लगभग डेढ़ सौ पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। कारोबार के दौरान वह तेजी में 14,855.45 ऊपर तक गया। इसी तरह, बीएसई का सेंसेक्स 49,766 के पिछले बंद भाव से 405 पॉइंट नीचे 49,361 पॉइंट पर खुला था। उसके बाद निचले लेवल पर हुई खरीदारी से 49,569 तक चला गया, लेकिन पिछले बंद भाव से लगभग 200 पॉइंट नीचे रहा।

जहां तक ग्लोबल स्टॉक मार्केट की बात है तो अमेरिका में स्ट्रॉन्ग इकोनॉमिक डेटा आने और फेड रिजर्व की तरफ से इकोनॉमी को सपोर्ट देते रहने के वादे पर वहां के बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे। लेकिन एशियाई बाजार कमजोरी के साथ खुले।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

जल्द खत्म होगा LIC के IPO का इंतजार:LIC का IPO इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक संभव, कैबिनेट कमिटी से मिली मंजूरी

News Blast

सरकार का बड़ा फैसला; अब नहीं छपेंगे कैलेंडर और डायरी समेत ये चीजें, कॉफी टेबल बुक्स पर भी प्रतिबंध

News Blast

हफ्ते का स्टॉक: अभी भी 25% का मिलेगा फायदा, करते रहिए क्वालिटी वाले शेयरों में निवेश

Admin

टिप्पणी दें