May 6, 2024 : 4:06 AM
Breaking News
खेल

ऋषभ की कप्तानी पर सवाल: पंत की सफाई- पिच स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं थी, इसलिए स्टोइनिस को आखिरी ओवर दिया

[ad_1]

Hindi NewsSportsCricketIplRishabh Pant Clearification On Captaincy Failure Spinners Werent Getting Any Help Thats Why Gave Stoinis Final Over

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबादएक घंटा पहले

कॉपी लिंकमैच के दौरान स्कूप करने की कोशिश करते ऋषभ पंत। पंत ने 14वीं फिफ्टी लगाई। वे 58 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। - Dainik Bhaskar

मैच के दौरान स्कूप करने की कोशिश करते ऋषभ पंत। पंत ने 14वीं फिफ्टी लगाई। वे 58 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

इंडियन प्रीमियर लीग (2021) के 22वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत निराश नजर आए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा से पूरे 4 ओवर न कराने को लेकर उनकी कप्तानी पर दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम पूरी पारी में सही तरीके से गेंदबाजी कर रहे थे। आखिरी के ओवरों में स्पिनर्स को मदद नहीं मिल रही थी, इसलिए हमने मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी थमाई।

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि सभी मैच में जो भी हो रहा है हम उसे पॉजिटिव रूप से ले रहे हैं। युवा टीम के तौर पर हम अधिक से अधिक सीखना चाहते हैं और हर एक मैच मैं हम खुद सुधार लाने का काम भी कर रहे हैं।’

हेटमायर की तारीफ कीऋषभ पंत ने कहा कि जब आप हारने वाली टीम से होते हैं तो निश्चित रूप से आपको निराशा होती है। इस विकेट पर बेंगलुरु ने 10-15 रन अधिक बना लिए, जिसका खामियाजा हमें हार के रूप में भुगतना पड़ा। हालांकि 172 रनों के लक्ष्य का जिस तरह से टीम ने पीछा किया उसे लेकर बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की पंत ने जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि हेटमायर ने शानदार पारी खेली, यही वजह है कि हम लक्ष्य इतना करीब पहुंच पाए।’

एक रन जीता बेंगलुरुबीते दिन बेंगलुरु ने दिल्ली को 1 रन से हरा दिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने DC को 12 रन ही बनाने दिया। आखिरी 2 बॉल पर दिल्ली को 10 रन बनाने थे, पर कप्तान ऋषभ पंत 2 चौके ही लगा सके। पंत 48 बॉल पर 58 रन और शिमरॉन हेटमायर 25 बॉल पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 44 बॉल पर 78 रन की पार्टनरशिप हुई। पर वे टीम को जीत नहीं दिला सके।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

चेन्नई की फ्लॉप बैटिंग पर सहवाग ने कहा-अगले मैच में उन्हें ग्लूकोज चढ़वाकर आना पड़ेगा; रोहित शर्मा बोले- आईपीएल में 9 बैट लेकर आया हूं

News Blast

आधी हुई लियोनल मेसी की सैलरी:बार्सिलोना के साथ किया 2026 तक का करार, 2 साल बाद डील खत्म करने का ऑप्शन होगा

News Blast

शोएब अख्तर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी को धोनी से संन्यास का फैसला वापस लेने और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील करना चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें