May 5, 2024 : 10:05 AM
Breaking News
राज्य

Pune: मुर्गियों ने अंडे नहीं दिए तो पुलिस थाने पहुंच गया मालिक, दर्ज कराई यह शिकायत

[ad_1]

{“_id”:”607fde302655ce3fce2f647c”,”slug”:”pune-maharashtra-poultry-farm-owner-filed-fir-against-producer-of-chicken-food-after-chicken-stop-giving-eggs”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pune: u092eu0941u0930u094du0917u093fu092fu094bu0902 u0928u0947 u0905u0902u0921u0947 u0928u0939u0940u0902 u0926u093fu090f u0924u094b u092au0941u0932u093fu0938 u0925u093eu0928u0947 u092au0939u0941u0902u091a u0917u092fu093e u092eu093eu0932u093fu0915, u0926u0930u094du091c u0915u0930u093eu0908 u092fu0939 u0936u093fu0915u093eu092fu0924″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 21 Apr 2021 01:46 PM IST

सार

एक कंपनी की ओर से दिया गया खाना खाने के बाद से ही मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया था। जिसके बाद पोल्ट्री फार्म के मालिक ने उत्पादनकर्ता के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

पोल्ट्री फार्म
– फोटो : पीटीआई

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मुर्गियों के अंडा न देने पर एक पोल्ट्री फार्म के मालिक ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है। जहां एक कंपनी की ओर से दिया गया खाना खाने के बाद से ही मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया था। जिसके बाद पोल्ट्री फार्म के मालिक ने उत्पादनकर्ता के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

लोनी कालभोर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मोकशी बताते हैं कि हमें इस संबंध में काेई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। हमें संबंधित उत्पादनकर्ता से बात की, वह उन सभी मुर्गीपालन फार्म के मालिकों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है, जिन्हें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।  

पुलिस अधिकारी आगे बताते हैं कि इस इलाके के तकरीबन चार और फार्म मालिकों को भी इसी तरह की समस्या आई और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद हमने संबंधित उत्पादनकर्ता से इस संबंध में बात की और पूरा मामला समझा।  

वहीं शिकायतकर्ता राजेन्द्र माकशी बताते हैं कि उसने अहमदनगर जिले में स्थित एक कंपनी से मुर्गियों का दाना खरीदा था। लेकिन उस दाने को खाने के बाद से ही मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया। इसलिए हमने पुलिस से उत्पादनकर्ता की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर अहमदनगर के प्रखंड स्तर के पशुपालन अधिकारी से विचार-विमर्श किया और इस मामले को सुलझाया।

विस्तार

मुर्गियों के अंडा न देने पर एक पोल्ट्री फार्म के मालिक ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है। जहां एक कंपनी की ओर से दिया गया खाना खाने के बाद से ही मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया था। जिसके बाद पोल्ट्री फार्म के मालिक ने उत्पादनकर्ता के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

लोनी कालभोर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मोकशी बताते हैं कि हमें इस संबंध में काेई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। हमें संबंधित उत्पादनकर्ता से बात की, वह उन सभी मुर्गीपालन फार्म के मालिकों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है, जिन्हें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।  

पुलिस अधिकारी आगे बताते हैं कि इस इलाके के तकरीबन चार और फार्म मालिकों को भी इसी तरह की समस्या आई और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद हमने संबंधित उत्पादनकर्ता से इस संबंध में बात की और पूरा मामला समझा।  

वहीं शिकायतकर्ता राजेन्द्र माकशी बताते हैं कि उसने अहमदनगर जिले में स्थित एक कंपनी से मुर्गियों का दाना खरीदा था। लेकिन उस दाने को खाने के बाद से ही मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया। इसलिए हमने पुलिस से उत्पादनकर्ता की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर अहमदनगर के प्रखंड स्तर के पशुपालन अधिकारी से विचार-विमर्श किया और इस मामले को सुलझाया।

[ad_2]

Related posts

संसद के करीब 400 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, कार्यालय आने पर रोक

News Blast

MP पुलिस डिप्रेशन का शिकार; 31% सिपाहियों को ब्लड प्रेशर, इसलिए अब हो रहा बड़ा एक्शन

News Blast

शिवसेना का तंज: भाजपा की आत्मा रहा ट्विटर, मोदी सरकार के लिए बना बोझ

Admin

टिप्पणी दें