May 16, 2024 : 11:47 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सीएसआईआर की 10,427 पर रिसर्च: शाकाहारी और ओ ब्लड ग्रुप में संक्रमण का खतरा कम, सिगरेट सेहत के लिए घातक; पर पीने वालों के लिए भी जोखिम कम

[ad_1]

Hindi NewsLocalDelhi ncrReduced Risk Of Infection In Vegetarian And O Blood Groups, Fatal For Cigarette Health; But The Risk Is Less For Those Who Drink

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली5 घंटे पहले

कॉपी लिंकशाकाहारियों और ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा कम होता है। - Dainik Bhaskar

शाकाहारियों और ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा कम होता है।

दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार है। देश में भी रोज नए केस और मौतों का सिलसिला रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया है कि स्मोकिंग (धूम्रपान) करने वालों, शाकाहारियों और ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा कम होता है। 140 वैज्ञानिकों ने करीब 40 संस्थानों में सीरो सर्वे कर जानकारी दी है।

सीरो रिपोर्ट में कहा गया है कि 10,427 लोगों में से 1,058 (10.14%) में कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडी थी। आईजीआईबी में वरिष्ठ वैज्ञानिक व रिसर्च के सह-लेखक शांतनु सेनगुप्ता ने कहा कि नमूनों में से 346 सीरो पॉजिटिव लोगों की तीन माह के बाद की गई जांच में पता चला कि उनमें कोरोना के प्रति एंटीबॉडी स्तर स्थिर से लेकर अधिक था, लेकिन वायरस को बेअसर करने के लिए प्लाज्मा गतिविधि में गिरावट देखी गई।

उन्होंने कहा कि 35 व्यक्तियों के छह माह में दोबारा नमूने लिए जाने पर एंटीबॉडी के स्तर में तीन महीने की तुलना में गिरावट, जबकि बेअसर करने वाली एंटीबॉडी का स्तर स्थिर देखा गया। हालांकि सामान्य एंटीबॉडी के साथ ही बेअसर करने वाला एंटीबॉडी का स्तर जरूरत से अधिक था।

ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग संक्रमण के प्रति कम संवेदनशील हो सकते हैं, जबकि बी और एबी रक्त समूह वाले लोग अधिक जोखिम में हो सकते हैं। बता दें कि सीरो पॉजिटिविटी का मतलब रक्त जांच में रोग प्रतिरोधकता के लिए सकारात्मक परिणाम होता है।

कोरोना से लड़ने में महिलाएं मजबूत

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई में तीसरी बार सीरो सर्वे कराया है। इसमें पता चला है कि पुरुषों मुकाबले महिलाओं में कोरोना से लड़ने के लिए अधिक एंटीबॉडी है। सर्वे में कुल 10,197 लोगों की जांच की गई। पुरुषों में 35.02% और महिलाओं में 37.12% एंटीबॉडी पाई गई। बीएमसी ने जुलाई 2020 में पहला और अगस्त 2020 में दूसरा सर्वे कराया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कैबिनेट में इस बार शिवराज के पसंदीदा चेहरे नहीं होंगे, भूपेंद्र सिंह और रामपाल समेत सात विधायकों के मंत्री बनने पर संकट के बादल

News Blast

बेटी के पैदा होने से मां नहीं थी खुश, गला दबाकर कर दी हत्या

News Blast

मौसम बदला, तापमान गिरने के आसार: MP और राजस्थान समेत 7 राज्यों में कल बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान, पहाड़ों पर बर्फबारी होगी

Admin

टिप्पणी दें