May 9, 2024 : 10:02 AM
Breaking News
क्राइम

लड़की भगाने के मामले में चल रही थी सुलह, शराब के नशे में तीन को काट डाला

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>जयपुर:</strong> राजस्थान के कोटा में ट्रिपल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. धारदार हथियारों से वार कर यह तीनों हत्याएं की गई हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे लड़की को भगा ले जाने संबंधित विवाद है. सुलह के लिए लोग जुटे थे और ‘पार्टी’ के बाद इस घटना को अंजाम दे दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बातचीत हो रही थी और इसी दौरान शराब आदि भी पी गई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि दो पक्षों में बातचीत हो रही थी और इसी दौरान शराब आदि भी पी गई. लेकिन, नशा होते ही उग्रता भी बढ़ गई. इसके बाद एक पक्ष ने कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोगों को मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में लड़की भगाने को लेकर बातचीत हो रही थी. उन्होंने शराब पी और फिर खाना भी खाया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">घटना गांव से दूर एक सूनसान जंगल में हुई है. पुलिस को पहले किसी राहगीर ने सूचना दी कि कुछ शव पड़े हुए हैं. वहां एक शव चारपाई पर पड़ा था जबकि दो अन्य शव नीचे पड़े हुए थे. पुलिस का मानना है कि घटना होने के पांच-छह घंटे बाद ही उन्हें जानकारी मिली है. हालांकि, वारदात के सटीक समय की जानकारी तो पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सबसे बड़ी चुनौती है कि इनका कोई स्थाई पता नहीं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक खास जाति से ताल्लुक रखते हैं जो ज्यादातर खानाबदोश ही रहती है. ये एक जगह कभी अपना घर नहीं बनाते हैं और साथ ही आम तौर पर इन दिनों खेतों की रखवाली का काम करते हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है. लेकिन, सबसे बड़ी चुनौती है कि इनका कोई स्थाई पता नहीं है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/crime/covid-patient-missing-from-hospital-family-lodged-complaint-1902175">परिजन नाश्ता पहुंचाते रहे और कोविड अस्पताल से ‘लापता’ थी महिला, मचा हड़कंप</a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/crime/ncb-found-lsd-drug-in-mumbai-two-arrested-1902186">हिटलर की बॉयोग्राफी में छिपाकर भेजी गई थी ड्रग्स, यूरोप से भारत आने का शक</a></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

[ad_2]

Related posts

अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, जानिए MP सरकार क्या उठाने जा रही कदम

News Blast

Antillia Case: सचिन वाजे पर कौन-कौन सी धाराओं के तहत हुआ केस? जानिये इस रिपोर्ट में

Admin

नए साल के नाम पर ये कैसा हुड़दंग? Atal Tunnel में गाड़ी रोक कर लोगों ने मचाई हुड़दंग

Admin

टिप्पणी दें