May 18, 2024 : 2:50 PM
Breaking News
करीयर

IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में पास की, अच्छी रैंक नहीं मिली तो दूसरा प्रयास किया और प्रियांक बने आईएएस

[ad_1]

Success Story Of IAS Topper Priyank Kishore: आज आपको साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने वाले प्रियांक किशोर की कहानी बताएंगे. वे साल 2018 में भी यूपीएससी परीक्षा पास कर चुके थे, लेकिन उनकी रैंक 274 आई थी, जिसकी वजह से उन्हें इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस के लिए चुना गया. उनका सपना आईएएस अफसर बनने का था. ऐसे में उन्होंने दोबारा परीक्षा देने का फैसला किया. इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 61 प्राप्त की. इस तरह उनका यूपीएससी का सफर पूरा हो गया. 

पहले प्रयास में सफलता मिलने से बढ़ा कॉन्फिडेंस

प्रियांक के मुताबिक जब पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली तो उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया. उन्हें यह भरोसा हो गया कि वे दूसरे प्रयास में अपनी कमियों को सुधारकर मन मुताबिक रैंक हासिल कर सकते हैं. उन्होंने लगातार मेहनत की और दूसरे प्रयास में आईएएस अफसर बनकर अपना सपना पूरा किया. उनका यूपीएससी का सफर करीब 3 साल लंबा रहा. ग्रेजुएशन के बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

कमियों पर फोकस करना जरूरी

प्रियांक का मानना है कि यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अच्छी रणनीति के साथ लगातार मेहनत करनी होगी. साथ ही अपनी तैयारी का एनालिसिस करके कमियों की पहचान करनी होगी. इससे आपकी तैयारी बेहतर होगी और आपका कॉन्फिडेंस बढेगा. उनके मुताबिक आंसर राइटिंग करना भी बहुत जरूरी होता है. इसके जरिए परीक्षा वाले दिन बेहतर कर पाते हैं.

यहां देखें प्रियांक का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू

अन्य कैंडिडेट्स को प्रियांक की सलाह

प्रियांक का मानना है कि आप को सकारात्मक रहकर यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए. आप एक बार अपने सिलेबस को पूरा करने के बाद आंसर राइटिंग और मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस में जुट जाएं. इनके आधार पर आप अपनी कमियों को देखें और उन्हें सुधारें. अगर आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर तैयारी करेंगे तो आप यूपीएससी में जरुर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 

IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ की UPSC की तैयारी, चार बार हुए फेल, कड़ी मेहनत से रोशन पांचवें प्रयास में हुए सफल

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम में जूनियर इंजीनियर बनने का बढ़िया मौका, 5 मई तक करें आवेदन

Admin

IFFCO MT Recruitment 2021: मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती, सैलरी 15 लाख, जानिए कैसे करें आवेदन

Admin

SSC CGL- टियर-I 2020:SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का नया शेड्यूल जारी किया, करीब 7000 पदों पर भर्ती के लिए 13 अगस्त से होगी परीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें