May 15, 2024 : 4:07 AM
Breaking News
राज्य

कोरोना: संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 1.62 लाख मरीज, 879 की गई जान

[ad_1]

सार
कोरोना: संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 1.62 लाख मरीज, 879 की गई जान 

मध्य प्रदेश में कोरोना
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड करीब 1.62 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 879 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

सोमवार की तुलना में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और कोविड से होने वाली मौतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को रिकॉर्ड करीब 1.69 लाख नए कोरोना मरीज मिले थे और 904 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। देश में पिछले करीब एक सप्ताह से हर रोज एक लाख से ज्यादा और तीन से डेढ़ लाख के पार कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

मौतों की संख्या में भी मामूली गिरावट स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 1,61,736 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर  1,36,89,453 पहुंच गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 879 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,71,058 हो गई। इससे एक दिन पहले सोमवार को 904 लोगों की जान गई थी, जो पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा था। इससे पहले, पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी। 

 

सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर पहुंच रहा है। पिछले 24 घंटों में 97,168 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,22,53,697 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 12,64,698 पहुंच गए हैं।

 

देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं 11 अप्रैल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिवसीय टीका उत्सव शुरू किया है, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। देश में अब तक 10,85,33,085 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

विस्तार

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड करीब 1.62 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 879 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

सोमवार की तुलना में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और कोविड से होने वाली मौतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को रिकॉर्ड करीब 1.69 लाख नए कोरोना मरीज मिले थे और 904 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। देश में पिछले करीब एक सप्ताह से हर रोज एक लाख से ज्यादा और तीन से डेढ़ लाख के पार कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

मौतों की संख्या में भी मामूली गिरावट 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 1,61,736 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर  1,36,89,453 पहुंच गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 879 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,71,058 हो गई। इससे एक दिन पहले सोमवार को 904 लोगों की जान गई थी, जो पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा था। इससे पहले, पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी। 

 

India reports 1,61,736 new #COVID19 cases, 97,168 discharges and 879 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

Total cases: 1,36,89,453

Total recoveries: 1,22,53,697
Active cases: 12,64,698
Death toll: 1,71,058

Total vaccination: 10,85,33,085 pic.twitter.com/ndxnchFoIp

— ANI (@ANI) April 13, 2021

सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर पहुंच रहा है। पिछले 24 घंटों में 97,168 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,22,53,697 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 12,64,698 पहुंच गए हैं।

 

टीकाकरण: 10.85 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा टीका

देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं 11 अप्रैल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिवसीय टीका उत्सव शुरू किया है, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। देश में अब तक 10,85,33,085 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

आगे पढ़ें

टीकाकरण: 10.85 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा टीका



[ad_2]

Related posts

चीन ने आखिरकार बाइडन और हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई दी

Admin

बालाघाट में एक महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, 3 बेटे और एक बेटी

News Blast

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया

News Blast

टिप्पणी दें