May 3, 2024 : 7:08 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

These Are The Best Smartphones Under 7 Thousand Rupees Realme C11 Infinix Smart HD 2021 Redmi 8A Dual Gionee Max Pro Tecno Spark Go 2020

[ad_1]

आप अगर कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 7 हजार रुपये है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी हैं. आप इनमें से कोई भी फोन अपने लिए चुन सकते हैं.

Realme C11-

कीमत: 6,999 रुपये

इस फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. वहीं इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्पेल है. बात कैमरे की करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जबकि फ्रेंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस फोन में  5000mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर है.

Infinix Smart HD 2021-

कीमत: 6,499 रुपये

इसमें 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.  6.1 इंच एचडी+ डिस्पले है जबकि.  8 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. फोन में 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर है.

Redmi 8A Dual-

कीमत: 6,999 रुपये

स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले है.  13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. फोन में 5000mAh  बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है.

Tecno Spark Go 2020-

कीमत:  6,999 रुपये

फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एचडी+डिस्प्ले दिया गया है.  स्मार्टफोन में  13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे व AI लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. फोन में 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो ए20 क्वाड-कोर प्रोसेसर है.

Gionee Max Pro-

कीमत: 6,499 रुपये

इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले है. कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर सेंसर है जबकि 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6000mAh बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.

Itel Vision1-

कीमत: 6,549 रुपये

फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. 6.088 इंच एचडी+ डिस्प्ले है. 8 मेगापिक्सल व 0.3 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जबकि 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है फोन में 4000mAh बैटरी है और Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

यह भी पढ़ें:

ये ऐप आपके WhatsApp की करता है जासूसी, फोन से तुरंत कर दें डिलीट

[ad_2]

Related posts

अब और महंगी हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, सात महीने में कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई कीमतें; जानें आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा

News Blast

सरकार से विवाद के बीच Twitter ने इस खास फीचर को बंद करने का किया ऐलान

News Blast

Kent RO ने लॉन्च किया टचलेस फेस अटेंडेंस डिवाइस ‘केंट कैमअटेंडेंस’; चेहरा देखकर लग जाएगी हाजिरी

News Blast

टिप्पणी दें