May 14, 2024 : 9:11 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

कब कराएं कैंसर टेस्ट:पेशाब करने में दर्द होना और स्किन पर मौजूद निशान का बढ़ना भी है कैंसर का इशारा, जानिए कैंसर का कौन सा लक्षण दिखने पर जांच कराएं

  • Hindi News
  • Happylife
  • Cancer Symptoms & Warning Signs; What Causes Cancer?All You Need To Know From Expert

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कैंसर के कई लक्षण ऐसे हैं जो दूसरी बीमारियों से मिलते-जुलते हैं। जैसे-पेशाब करते समय दर्द महसूस होना। ऐसे कई लक्षण कैंसर का इशारा करते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं, कैंसर के कुछ खास लक्षण दिखने पर पुरुषों को कुछ टेस्ट जरूर कराने चाहिए। इससे कैंसर का खतरा भी कम किया जा सकता है। जानिए, कौन से लक्षण किस तरह के कैंसर का इशारा करते हैं…

1- प्रोस्टेट कैंसर

  • आमतौर पर प्रोस्टेट कैंसर का खतरा 45 साल की उम्र के बाद रहता है। लेकिन, कम उम्र में भी खराब जीवनशैली या फैमिली हिस्ट्री के कारण इसके मामले सामने आते हैं। पेशाब करने में दिक्कत या दर्द होना, इस कैंसर की ओर इशारा करता है।
  • जरूरी जांचें: सेहतमंद व्यक्ति को भी फैमिली हिस्ट्री रही हो तो रुटीन में छह माह के अंतराल या साल में एक बार डिजिटल रेक्टम एग्जाम और प्रोस्टेट स्पेसिमेन एंटीजन टेस्ट जरूर कराना चाहिए।

2- टेस्टीकुलर कैंसर

  • शुक्राणुओं का निर्माण करने वाले अंडकोषों से जुड़ा यह कैंसर दुर्लभ होता है। इसके ज्यादातर मामले 20 से 54 वर्ष की उम्र के होते हैं।
  • जरूरी जांचें: व्यक्ति को अंडकोषों में भारीपन, सूजन और इनके आकार में बदलाव महसूस हो तो डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। साथ ही रुटीन में टेस्टीकुलर एग्जाम कराना चाहिए।

3-​​​​​​​ कोलोरेक्टल कैंसर

  • यह बड़ी आंत में होने वाला मुख्य कैंसर है। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में इसे होने का खतरा दोगुना रहता है। आंत का सिकुडऩा और इसकी अंदरुनी सतह का आसान्य रूप से बढ़ना इसके शुरुआती लक्षण हैं।
  • जरूरी जांचें: सीटी स्कैन के अलावा कोलोनोस्कोपी, एक्स-रे या सिग्मोइडोस्कोपी से भी इस कैंसर की पहचान करते हैं।

4- स्किन कैंसर

  • मेलानोमा स्किन कैंसर का सबसे आम प्रकार है। इसमें त्वचा के रंग में असामान्य बदलाव या बिना किसी वजह के दाद या किसी निशान का उभरना रोग की ओर इशारा करता है। लंबे समय तक धूप के संपर्क में रहने से इसकी आशंका बढ़ जाती है।
  • जरूरी जांचें: त्वचा पर उभरे किसी निशान के आकार, रंगत में बदलाव लंबे समय तक महसूस होने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें।

5- ब्लड कैंसर

  • अगर पसीना अधिक निकलता है, थकान रहती है, बिना किसी वजह के वजन घट रहा है और हड्डी में दर्द रहता है तो यह ब्लड कैंसर का इशारा है।
  • जरूरी जांचें: इसके लिए सबसे बेहतर है सीबीसी यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट टेस्ट। ब्लड कैंसर के कुछ मामलों में डॉक्टर्स बोन मैरो की बायोप्सी कराने की सलाह भी देते हैं।
खबरें और भी हैं…

Related posts

मृतआत्माओं को मिलती है मुक्ति के लिए करीब 975 फीट उंची प्रेतशिला पर किया जाता है पिंडदान, यहां है यमराज का मंदिर

News Blast

मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की आराधना से मिलेगी हिमालय सी शक्ति और स्थिरता

News Blast

कोरोनाकाल में घटती एंटीबॉडी से घबराएं नहीं, जरूरत पड़ने पर शरीर दोबारा बना सकता है; रिसर्च में भी लगी मुहर

News Blast

टिप्पणी दें