May 19, 2024 : 11:28 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

भारत में इन कारों की डिमांड: मार्च 2021 में लोगों की पहली पसंद बनी स्विफ्ट, क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV; देखें टॉप-10 की लिस्ट

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 दिन पहले

कॉपी लिंक

नया साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए शानदार शुरू हुआ है। कारों की बिक्री में हर महीने बढ़ोतरी हो रही है। लगभग सभी कंपनियां सालाना आधार पर रिकॉर्ड बिक्री कर रही है। हालांकि, देश की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का दबदबा लगातार कायम है। मार्च 2021 की टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति के ही रहे। वहीं, 3 मॉडल हुंडई के शामिल थे। टॉप 5 में से 4 कारें मारुति की रहीं।

स्विफ्ट की रही सबसे ज्यादा डिमांडमारुति की स्विफ्ट हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले या दूसरे स्थान पर रहती है। बीते महीने की स्विफ्ट की जबरदस्त डिमांड रहीं। कंपनी ने 21,714 स्विफ्ट बेंची। सालाना आधार पर स्विफ्ट की डिमांड में 153% की ग्रोथ रही। मार्च 2020 में कंपनी ने 8,575 स्विफ्ट बेची थीं। स्विफ्ट का मार्केट शेयर 14.7% रहा।

बलेनो, वैगन आर और ऑल्टो भी टॉप डिमांड में शामिलमारुति की अन्य कारों में बलेनो, वैगन आर और ऑल्टो भी शामिल हैं। ये कार टॉप-5 में शामिल हैं। कंपनी ने मार्च में 21,217 बलेनो, 18,757 वैगन आर और 17,401 ऑल्टो बेचीं। इनका मार्केट शेयर क्रमशः 14.36%, 12.70% और 11.78% रहा।

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही हुंडई क्रेटामार्च 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में हुंडई के 3 मॉडल शामिल रहे। इन में क्रेटा टॉप-5 में शामिल रही। यानी ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रही। कंपनी ने बीते महीने इसकी 12,640 यूनिट बेची। क्रेटा का भारतीय बाजार में मार्केट शेयर 8.56% रहा। हुंडई के 2 अन्य मॉडल ग्रैंड i10 निओस और वेन्यू रहे।

मारुति ने 167,014 कार बेचीं

देश की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की। तो बीते महीने कंपनी ने 91.77% की ग्रोथ के साथ कुल 167,014 गाड़ियां बेचीं। वो यूटिलिटी व्हीकल, कॉम्पैक्ट सेगमेंट, LCVs और वैन सेगमेंट में सबसे ऊपर रही। बीते साल इसी अवधि के दौरान मारुति ने 83,792 गाड़ियां बेची थीं। यानी कंपनी ने इस बार दोगुना कार बेचीं।इस दौरान उसकी डोमेस्टिक सेल्स 146,203 गाड़ियों के साथ दोगुना रही। कंपनी ने 146% की ग्रोथ के साथ 11,597 गाड़ियां एक्सपोर्ट की। जो पिछले साल मार्च में 4712 गाड़ियां थी। मिनी और कॉम्पैक्ट व्हीकल सेगमेंट में उसने 103% की ग्रोथ के साथ 82,201 गाड़ियां बेची। वहीं, उसकी यूटिलिटी व्हीकल सेल्स 26,174 गाड़ियों की रही।

हुंडई ने 52,600 कार बेचीं

देश में कार बेचने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई ने बीते महीने 52,600 गाड़ियां बेची। मार्च 2020 की तुलना में उसे 100% की ग्रोथ मिली। बीते साल कंपनी ने इसी अवधि के दौरान 26,300 गाड़ियां बेची थीं। वहीं, फरवरी 2021 की तुलना में उस 1.94% की ग्रोथ मिली। कंपनी ने तब 51,600 कार बेची थीं।हालांकि, कंपनी को मार्केट शेयर में नुकसान हुआ है। मार्च 2020 में कंपनी का मार्केट शेयर 18.7% था, जो मार्च 2021 में घटकर 16.4% पर पहुंच गया। कंपनी के लिए क्रेटा बेस्ट सेलिंग मॉडल है। भारतीय बाजार में ये SUV सेगमेंट की बेस्ट कार भी है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

1 सितंबर को लॉन्च हो रहे हैं ये दो स्मार्टफोन, एक की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम तो दूसरे लगभग रॉयल एनफील्ड जितना महंगा

News Blast

किआ सोनेट लॉन्च; एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपए; कंपनी का दावा- 24.1kmpl तक का माइलेज और 30+ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे

News Blast

Elon Musk Starlink Broadband Service Will Be Pre-booked In India, The Price Will Be Rs 7300

Admin

टिप्पणी दें