May 1, 2024 : 7:58 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Redmi Note 10 Sale On Amazon Ani Mi Today Know The Price And Offers

[ad_1]

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने अपने लेटेस्ट फोन Redmi Note 10 की सेल आयोजित की थी. अगर आप इस सेल में ये फोन नहीं खरीद पाएं हैं तो आज आपके पास एक और चांस है. दरअसल आज अमेजन और mi.com पर एक बार इस फोन की सेल शुरू होने जा रही है. ये सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू की होगी. तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में.

ये है कीमत और ऑफर्स
Redmi Note 10 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है. इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 13,999 रुपये रखी गई है. अगर आप एक जियो यूजर हैं तो इस सेल में ये फोन खरीदने पर आपको 10 हजार रुपये की कीमत वाले जियो बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको mi.com से फोन ऑर्डर करना होगा और नंबर को 349 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराना पड़ेगा. साथ ही अमेजन इंडिया पर इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक ऑफर्स के साथ भी खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10 में 6.43 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा
Redmi Note 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.

Samsung Galaxy M12 से है टक्कर
Redmi Note 10 की भारत में Samsung Galaxy M12 से टक्कर है. इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है. फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung Galaxy M12 के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 13,499 रुपये में घर ला सकते हैं. ये फोन अट्रैक्टिव ब्लैक, इलिजेंट ब्लू और ट्रेंजी एमरल्ड ग्नीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें

अगर आप भी 10 हजार से कम कीमत में खरीदना चाहते हैं स्मार्टवॉच तो ये रहे बेस्ट ऑप्शंस

5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Micromax IN 1, जानिए क्या है फोन में खास

[ad_2]

Related posts

Tik Tok की तर्ज पर शॉर्ट वीडियो फीचर ला रहा Facebook, ऐसे कर सकेंगे यूज

News Blast

महंगी हुईं रॉयल एनफील्ड बाइक्स: नए साल में दूसरी बार बढ़ी क्लासिक 350 रेंज की कीमत, देखें वैरिएंट वाइज नई प्राइज लिस्ट

Admin

प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में

News Blast

टिप्पणी दें