May 23, 2024 : 9:38 PM
Breaking News
राज्य

एनसीबी की कार्रवाई: मुंबई में पांच ड्रग डीलरों को किया गिरफ्तार

[ad_1]

एजेंसी, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 29 Mar 2021 03:14 AM IST

सार
एनसीबी ने शनिवार और रविवार को मुंबई में कई जगहों पर छापा मारा। ड्रग डीलरों के आवास से कई ड्रग भी किए जब्त।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में पांच ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है और उनके आवास से कई ड्रग भी जब्त किया है। एनसीबी ने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने शनिवार और रविवार को मुंबई में कई जगहों पर छापा मारा। 

जांच एजेंसी के समीर वानखेड़े ने बताया कि छापे की कार्रवाई में 165 ग्राम मेफेड्रोन, एलएसडी की 20 ब्लाट्स (0.5 ग्राम), एमडीएमए/एक्स्टसी टैबलेट के 8 ग्राम ड्रग बरामद की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि डीलर ड्रग तस्करी के लिए नाबालिग लड़कियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें इससे पहले भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के ड्रग सप्लायर के मामले में फारुख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था। उसकी काफी दिनों से तलाश थी। एनसीबी ले गुरुवार देर रात मुंबई में तीन जगहों पर छापामारी की। इस दौरान शादाब के पास से दो करोड़ रुपय के ड्रग्स, एक लग्जरी कार और नोट गिनने की एक मशीन बरामद हुई है। एनसीबी ने यह छापामारी अंधेरी के लोखंडवाला, वर्सोवा इलाके के साथ-साथ मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में भी की थी।

शादाब को आज एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा। मालूम हो कि शादाब बटाटा ड्रग्स के धंधे में काफी समय से जुड़ा हुआ है। खबरों की मानें तो मुंबई में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी बटाटा ड्रग्स सप्लाई करता था।

विस्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में पांच ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है और उनके आवास से कई ड्रग भी जब्त किया है। एनसीबी ने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने शनिवार और रविवार को मुंबई में कई जगहों पर छापा मारा। 

जांच एजेंसी के समीर वानखेड़े ने बताया कि छापे की कार्रवाई में 165 ग्राम मेफेड्रोन, एलएसडी की 20 ब्लाट्स (0.5 ग्राम), एमडीएमए/एक्स्टसी टैबलेट के 8 ग्राम ड्रग बरामद की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि डीलर ड्रग तस्करी के लिए नाबालिग लड़कियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें इससे पहले भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के ड्रग सप्लायर के मामले में फारुख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था। उसकी काफी दिनों से तलाश थी। एनसीबी ले गुरुवार देर रात मुंबई में तीन जगहों पर छापामारी की। इस दौरान शादाब के पास से दो करोड़ रुपय के ड्रग्स, एक लग्जरी कार और नोट गिनने की एक मशीन बरामद हुई है। एनसीबी ने यह छापामारी अंधेरी के लोखंडवाला, वर्सोवा इलाके के साथ-साथ मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में भी की थी।

शादाब को आज एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा। मालूम हो कि शादाब बटाटा ड्रग्स के धंधे में काफी समय से जुड़ा हुआ है। खबरों की मानें तो मुंबई में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी बटाटा ड्रग्स सप्लाई करता था।

[ad_2]

Related posts

रायगढ़ में लैंड स्लाइड से 36 लोगों की मौत, कई लोगों के मलबे मे दबे होने की आशंका

News Blast

महाराष्ट्र : तकनीकी और गैर – तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जुलाई में होगी सीईटी परीक्षा!

News Blast

World Environment Day 2023 : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मध्य प्रदेश में अभूतपूर्व काम

News Blast

टिप्पणी दें