May 15, 2024 : 3:10 AM
Breaking News
राज्य

Sensex, Nifty Today: बाजार में जारी गिरावट: 49 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

[ad_1]

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। इसके बाद बाजार के खुलते ही इसमें जोरदार गिरावट देखी जा रही है। शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन बिकवाली है। सुबह 10.11 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 386.89 अंकों (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 48793.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99.25 अंक यानी 0.69 फीसदी नीचे 14,450.15 के स्तर पर था। 

सुबह 9.28 बजे- सेंसेक्स 370.57 अंक (0.75 फीसदी) नीचे 48809.74 पर पहुंच गया और निफ्टी 116.50 अंकों की गिरावट के साथ 14432.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सुबह 9.15 बजे- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57.07 अंकों (0.12 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,123.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 14,518.55 के स्तर पर खुला था। आज शुरुआती कारोबार में 518 शेयरों में बढ़त आई, 1060 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव
वैश्विक बाजारों की बात करें, तो नैस्डैक इंडेक्स 265 अंक यानी 2 फीसदी गिरकर 12,961 अंकों पर बंद हुआ था। डाउ जोंस इंडेक्स तीन अंक की मामूली गिरावट के साथ 32,420 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स भी 21 अंक नीचे 3,889 अंकों पर आ गया। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स में 52 अंक फिसलकर 27,866 पर आ गया। चीन के शंघाई कंपोजिट सपाट 3,366 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 210 अंक चढ़कर 28,616 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी मामूली बढ़त है।

कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता
देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों से निवेशक चिंतित हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 77.44 फीसदी है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।   

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, यूपीएल, टाटा स्टील और अढाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी से अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 36.58 अंक (0.07 फीसदी) नीचे 49143.73 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 4.40 अंक (0.03 फीसदी) नीचे 14545.00 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 302.03 अंकों (0.60 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,749.41 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 87.30 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 14,727.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.32 बजे सेंसेक्स 49,477.15 व निफ्टी 14,648.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 
बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 871.13 अंक यानी 1.74 फीसदी नीचे 49180.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 265.35 अंक यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14549.40 के स्तर पर बंद हुआ था। 

[ad_2]

Related posts

LIVE: 24 घंटे में 41,755 नए मरीज मिले और 39,289 ठीक हुए, सात दिन बाद नए केस ठीक होने वालों से ज्यादा

News Blast

LIVE: कोरोना पर काबू पाने के लिए तेजी से हो रहा टीकाकरण, 25.48 करोड़ लोगों को लगा टीका

Admin

इंदौर में गुलाबी ठंड की आहट, गिरने लगा पारा, बढ़ने लगी ठंडक

News Blast

टिप्पणी दें