May 14, 2024 : 6:00 AM
Breaking News
MP UP ,CG

321 corona contagions found in 24 hours in UP, Lucknow has the highest number of cases: infection spreading rapidly in 16 districts | UP में 24 घंटे में 321 कोरोना संक्रमि पाए गए, लखनऊ में सबसे ज्यादा केस मिले: 16 जिलों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradesh321 Corona Contagions Found In 24 Hours In UP, Lucknow Has The Highest Number Of Cases: Infection Spreading Rapidly In 16 Districts

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लखनऊ24 मिनट पहले

कॉपी लिंकयूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें लखनऊ में सबसे अधिक हैं।  फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें लखनऊ में सबसे अधिक हैं। फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना से संक्रमित 321 नए रोगी मिले। राजधानी लखनऊ सहित 16 जिलों में भी फिर से संक्रमण बढ़ रहा है। चौबीस घंटों के दौरान लखनऊ में सबसे ज्यादा 77 केस मिले हैं, जबकि यहां कुल 381 मरीज हैं। राजधानी से सटे बाराबंकी में 13 के मिले, जबकि यहां 40 एक्टिव केस हैं।

उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ के बीच एक के बाद एक रिकॉर्ड भी टूट रहा है। बुधवार को 261 मरीज मिले थे और दूसरे ही दिन इससे ज्यादा रोगी मिल गए। सूबे में तीन मार्च को जब सिर्फ 77 रोगी मिले थे, तब लगा था कि संक्रमण थमेगा, लेकिन इसके बाद से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

टेस्टिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर

बीते 24 घंटे में मिले मरीजों की यह संख्या 23 जनवरी के बाद सर्वाधिक है। उस समय 327 मरीज मिले थे। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 2,217 हो गए हैं। सूबे में लगातार मिल रहे ज्यादा मरीजों के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। टेस्टिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

महाराष्ट्र से यूपी आने वालों पर रखी जा रही विशेष नजर

महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों से होली मनाने उत्तर प्रदेश आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ग्राम व मोहल्ला निगरानी कमेटियों के साथ फ्रंटलाइन वर्करों को भी ऐसे लोगों को चिन्हित करने के काम में लगा दिया गया है। अभी तक प्रदेश में कुल 6.05 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 5.95 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.18 फीसद है।

यूपी के 16 जिलों में बढ़ रहा है संक्रमणउत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 381 मरीज हैं। वाराणसी में 122, बरेली में 122, कानपुर में 105, प्रयागराज में 103, गाजियाबाद में 116, अलीगढ़ में 92, नोएडा में 67, बलिया में 65, रायबरेली में 39, सहारनपुर में 29, बलरामपुर 34 व उन्नाव में 50 रोगी हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

गाजियाबाद में BMW सवार गुंडों ने छींटाकशी करने के बाद खुलेआम की फायरिंग, बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा

News Blast

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम की भांजी है देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाली हीर खान; मां ने कबूली बात

News Blast

वन मंत्री विजय शाह को कोरोना, बोले- तनाव होने लगा है, इसलिए फोन बंद कर रहा हूं, दुआ के लिए धन्यवाद; पूर्व सांसद आलोक संजर भी अस्पताल में भर्ती

News Blast

टिप्पणी दें