May 17, 2024 : 11:23 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

लॉन्चिंग से पहले कीमत लीक: सामने आईं सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A52 और A72 की कीमत; जानिए खरीदने के लिए कितना रखना होगा बजट

[ad_1]

Hindi NewsTech autoSamsung Galaxy A52 A72 Leak Price List; Samsung Galaxy A52, Galaxy A72 Prices In India Leaked Ahead Of Launch

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 घंटे पहले

कॉपी लिंकफोन 17 मार्च को होने वाले सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होंगेलीक कीमतों के अनुसार नए स्मार्टफोन मिड-रेंज कैटेगरी में लॉन्च होंगे

सैमसंग इस साल की एक और गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इवेंट में कंपनी नए गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले, भारत में स्मार्टफोन की कीमतें लीक हो गई हैं। हालांकि, यह ऑफिशियल कीमतें नहीं है लेकिन इससे एक अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि इन्हें खरीदने के लिए हमे कितने पैसे खर्च करना होंगे।

लीक कीमतों से यह हिंट मिलता है कि नए गैलेक्सी A-स्मार्टफोन के मिड-रेंज प्राइस कैटेगरी में आने की उम्मीद है। चलिए नई जानकारी पर एक नजर डालते हैं…

सैमसंग गैलेक्सी A52 और A72: भारत में संभावित कीमत

मायस्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A52 के दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में आने की उम्मीद है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,499 रुपए जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल की कीमत 27,999 रुपए हो सकती है।सैमसंग गैलेक्सी A72 के दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए होने की उम्मीद है।

सैमसंग गैलेक्सी A52: बेसिक स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 के वैश्विक स्तर पर 4G और 5G दोनों में आने की उम्मीद है। हालांकि, दोनों वैरिेएंट भारत में आएंगे या नहीं इस पर अभी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।गैलेक्सी A52 के बात करें तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। 4G वैरिएंट को 90Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है, वहीं 5G से 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। प्रोसेसर में भी अंतर होगा। 4G मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है, जबकि 5G मॉडल में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिल सकता है।दोनों ही वैरिेएंट में 64-मेगापिक्सल क्वाड-रियर कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP67 वॉटर रेजिस्टेंट, 4500mAh बैटरी और एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड सैमसंग वन यूआई 3.1 को चलाने की संभावना है।

सैमसंग गैलेक्सी A72: बेसिक स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A72 स्मार्टफोन में एक 6.7 इंच सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है। इसमें गैलेक्सी A52 जैसा ही प्रोसेसर मिल सकता था। कैमरा स्पेसिफिकेशन भी गैलेक्सी A52 के समान ही होने की उम्मीद है।इसके अलावा फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा सकता है और एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड सैमसंग वन यूआई 3.1 के साथ आ सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP67 वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन और कीमत की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए 17 मार्च को होने वाले इवेंट तक इंतजार करना होगा।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

अब रिंगटोन सुनते ही पता चल जाएगा आ रहा ग्रुप कॉल, चैटिंग के लिए मिलेंगे मजेदार एनिमेटेड स्टीकर्स

News Blast

TikTok Relaunching Update: PUBG की तरह भारत में नाम बदलकर ऐसे वापसी कर सकता है TikTok, जानिए पूरी डिटेल्स

News Blast

अगर कोई E-Aadhar लेने से करे मना तो आपको करना है ये काम, ये हैं ऑप्शन

News Blast

टिप्पणी दें