May 14, 2024 : 5:52 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Vodafone Idea Offering 46, 109 And 169 Rupees Plans And Now In The Competition Jio, Airtel And BSNL Are Also Offering Same Plan

[ad_1]

टेलीकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पटीशन लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है इन दिनों यूजर्स को एक से एक शानदार रीचार्ज प्लान्स मिल रहे हैं. Vodafone Idea तीन सस्ते और शानदार प्रीपेड प्लान इस वक्त मौजूद हैं, जिसमें कंपनी का 46, 109 और 169 रुपये का प्लान शामिल है. ये तीनों प्लान 20 दिन की वैलिडिटी वाले हैं. इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ डेटा भी दिया जा रहा है. वहीं वोडाफोन के इन प्लान को टक्कर देने के लिए दूसरी टेलीकॉम कंपनी जैसे जियो, एयरटेल, बीएसएनएल अपने बेहतरीन प्लान लेकर आई हैं. कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. जानते हैं इन प्लान और ऑफर की पूरी डिटेल.

वोडाफोन आइडिया का 46, 109 और 169 का प्लान- वोडाफोन अपने ग्राहकों को 109 रुपये में 20 दिन की वैलिडिटी वाला प्री-पेड प्लान दे रहा है. इस प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा और 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है. वहीं प्लान में 300 SMS फ्री मिलते हैं. इस प्लान में Zee5 का सब्सक्रिप्शन और Vodafone Play ऐप का एक्सेस भी दिया जा रहा है. बात करें कंपनी के 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की, तो इस प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, डेली 1GB डाटा और रोज 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. साथ में Vodafone Play और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इसके साथ कंपनी ने 46 रुपए का प्लान भी निकाला है. इस प्लान में लोकल और नेशनल कॉलिंग .25 पैसे पर सेकेंड लगेंगे. वहीं लोकल ऑन नेट यानि वोडाफोन टू वोडाफोन कॉल करने के लिए 100 नाइट मिनट दिए जा रहे हैं. फ्री नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलेंगी. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

जियो का 149 वाला प्रीपेड प्लान- जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी, डेली 1 जीबी डेटा, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट्स दिए जा रहे हैं. आपका डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटनेट की स्पीड घटाकर 64Kbps कर दी जाएगी. इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS की सुविधा दी जाएगी.

एयरटेल का 129 और 199 वाला प्रीपेड प्लान- एयरटेल के दो सस्ते प्लान है जिसमें 129 और 199 रुपये का प्लान शामिल है. 129 रुपए वाले प्लान में रोज 300 एसएमएस, 1GB डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 24 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इसके साथ Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. दूसरे 199 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी, रोज 1GB डाटा, 100 SMS और फ्री हेलो ट्यून्स, Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.

बीएसएनएल 98 रुपए वाला प्लान-बीएसएनएल का 98 रुपए का प्लान सबसे सस्ता है. इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान में Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन और फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन का ऑफर भी दिया जा रहा है.

[ad_2]

Related posts

फर्स्ट ओपिनियन: 8499 रु. के टेक्नो स्पार्क 6 गो में मिलती है बड़ी बैटरी और डिस्प्ले, इसी कीमत के रियलमी नारजो 20A से है मुकाबला

Admin

Samsung Galaxy M42 5G Smartphone Can Be Launched Soon With 64MP Camera And 128GB Storage

Admin

हीरो इलेक्ट्रिक ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा, हर 50वें ग्राहक को बुक किया गया प्रोडक्ट फ्री मिलेगा; ऑफर सिर्फ 20 जून तक

News Blast

टिप्पणी दें