May 2, 2024 : 9:02 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: 24 घंटे में 4.46 लाख नए मरीज मिले, 9 हजार लोगों ने जान गंवाई; जापान में दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Pandemic & Vaccination Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

18 मिनट पहले

कॉपी लिंकफोटो ब्राजील की है। यहां कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए अलग से कब्रिस्तान बनाया गया है। पिछले 10 दिनों में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में तेजी आई है। - Dainik Bhaskar

फोटो ब्राजील की है। यहां कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए अलग से कब्रिस्तान बनाया गया है। पिछले 10 दिनों में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में तेजी आई है।

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.62 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 25 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में 4.46 लाख नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और 9,955 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा अमेरिका में 1,993 और ब्राजील में 1,786 लोगों की जान गई। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

जापान में दो हफ्ते के लिए वायरस इमरजेंसी बढ़ाजापान के टोक्यो और आसपास के शहर में दो हफ्ते के लिए वायरस इमरजेंसी बढ़ा दिया गया है। मतलब इस दौरान कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा ने कहा कि टोक्यो और आसपास के शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। इसको देखते हुए वायरस इमरजेंसी को 21 मार्च तक बढ़ाया जा रहा है। इससे मेडिकल सुविधाओं को तैयार करने में सहूलियत मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान ने कभी भी अनिवार्य लॉकडाउन नहीं लगाया है। इसलिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। एक जगह पर ज्यादा भीड़ न जुटे, सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क का पालन सभी करें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

फोटो जापान के टोक्यो शहर की है। यहां कोरोना वैक्सीन लगवाती मेडिकल वर्कर। जापान में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।

फोटो जापान के टोक्यो शहर की है। यहां कोरोना वैक्सीन लगवाती मेडिकल वर्कर। जापान में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।

ब्राजील में 18 मार्च तक सारे रेस्टोरेंट्स, स्टोर्स बंद रहेंगेब्राजील में कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है। इसको देखते हुए यहां सरकार ने सख्त पाबंदियां शुरू कर दी हैं। 19 मार्च तक देश के सभी रेस्टोरेंट्स, बार, गैर जरूरी स्टोर्स बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार देश में कोरोना के नए वैरिएंट्स के चलते संक्रमण का फैलाव तेजी से होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से यहां हर दिन होने वाली मौतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।कोरोना अपडेट्स

हंगरी में अगले हफ्ते सख्त पाबंदियां लागू की जाएंगी। इस दौरान सभी स्कूल और गैर जरूरी स्टोर्स बंद रहेंगे। लोगों को सलाह दी गई है कि बिना जरूरी होने पर घर से न निकलें।जर्मनी सरकार ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को यूज की मंजूरी दे दी है। ये वैक्सीन 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। इसके पहले सरकार के पैनल ने वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए नामंजूर कर दिया था।फ्रांस सरकार ने गुरुवार को कहा कि मिड अप्रैल तक देश के 1 करोड़ से ज्यादा की आबादी तक वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। तब तक देश में लॉकडाउन लगा रहेगा। लोगों को पाबंदियों के साथ अपने काम करने होंगे।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका29,456,377531,65220,003,325भारत1,11,56,7481,57,4711,08,24,233ब्राजील10,647,845257,5629,527,173रूस4,268,21586,8963,838,040UK4,188,400123,2963,005,720फ्रांस3,760,67186,803258,384स्पेन3,204,53169,6092,722,304इटली2,938,37197,9452,416,093तुर्की2,711,47928,6382,578,181जर्मनी2,455,56970,9242,255,500

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

PM Netanyahu asks Israelis to do ‘namaste’ instead of shaking hands amid coronavirus fears

Admin

6 लगातार मुलाकातों के बावजुद मुख्य विरोधी प्रचंड को नहीं मना सके प्रधानमंत्री ओली, अब समर्थकों को सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतारा

News Blast

INDvsPAK मैच के बाद विराट कोहली की बेटी को मिली ऑनलाइन रेप की धमकी

News Blast

टिप्पणी दें