May 3, 2024 : 10:01 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Smugglers attacked SSB jawans on Indo-Nepal border, large police force is present on the spot | भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों ने SSB जवान के उपर किया हमला, मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गोरखपुर13 मिनट पहले

कॉपी लिंकयूपी में गोरखपुर सोनौली बार्डर के पास नेपाल से आ रहे तस्करों ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। - Dainik Bhaskar

यूपी में गोरखपुर सोनौली बार्डर के पास नेपाल से आ रहे तस्करों ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

उत्तर प्रदेश में भारत नेपाल सोनौली सीमा पर बुधवार शाम को स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब सोनौली के रास्ते भारत से नेपाल माल तस्करी कर ले जाने को लेकर ड्यूटी पर तैनात एसएसबी महिला जवान ने रोक दिया। इस पर मौका देखकर नेपाली महिला तस्करों ने झुंड बनाकर महिला SSB जवान पर हमला कर दिया और नेपाल भाग गए। जिसके बाद नेपाली तस्कर सुनियोजित तरीके से नेपाल के पुलिस बैरियर को गिराकर आवागमन बंद कर भारत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

वहीं जब इस घटनाक्रम की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों और भारतीय नागरिकों को हुई जिसके बाद भारतीय एसएसबी जवान और पुलिस कर्मियों सहित भारतीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ गया। स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसी और प्रशासन के लोग बॉर्डर पर पहुंच गया और नेपाल के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

अधिकारियों ने सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी

मौके पर पहुचे एसडीएम नौतनवा और झेत्राधिकारी ने नेपाल सशस्त्र पुलिस के अधिकारियों को बुलाकर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दिया। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने लोगों को शांत किया और नेपाल शसस्त्र पुलिस भैरहवा के डीएसपी को बुलाकर घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया और दोषी महिला तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की बात रखी है लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है और दोनों तरफ भारी पुलिस फोर्स लगी हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

शिवलिंग पर सीधे जल चढ़ाने पर रोक, पहली बार सवारी में शामिल नहीं हो सकेंगे श्रद्धालु

News Blast

बारिश के लिए गधे की सवारी का टोटका:रतलाम में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गांव के उपसरपंच को गधे पर बैठाकर घुमाया; मंदिर ले जाकर पूजा कराई ताकि बारिश हो

News Blast

नदी के रपटे पर फंसी बस:श्योपुर में मिठी नदी पुल के ऊपर से बह रही थी, ड्राइवर ने बीच में रोक दी 50 यात्रियों से भरी बस, आसपास के लोगों ने बचाया

News Blast

टिप्पणी दें