May 21, 2024 : 2:21 PM
Breaking News
MP UP ,CG

टीकाकरण का नया चरण: भोपाल में 15 सेंटर पर दूसरे चरण का कोविड वैक्सीनेशन एक घंटे आगे बढ़ा, जेपी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी लगवाएंगे टीका

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल22 मिनट पहले

कॉपी लिंकभोपाल में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन 15 सेंटर पर 9 बजे से शुरू, सरकारी अस्पताल में मुफ्त और निजी में 250 रुपए में लगेगी वैक्सीन - Dainik Bhaskar

भोपाल में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन 15 सेंटर पर 9 बजे से शुरू, सरकारी अस्पताल में मुफ्त और निजी में 250 रुपए में लगेगी वैक्सीन

भोपाल में कोरोना के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू होना था लेकिन अब एक घंटे आगे बढ़ गया है। पोर्टल शुरू नहीं हो सका जो अब 10 बजे शुरू होगा। । यहां पर 15 सेंटर पर 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45 – 59 साल तक के को-मोर्बिडिटी वालों को टीका लगेगा। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीका लगाए जाने के बाद मध्यप्रदेश में किसी मिनिस्टर को पहला टीका लगाए जाने की चर्चा है। पहला टीका स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को जेपी अस्पताल में लग सकता है।

रविवार को भी वैक्सीनेशन शुरू करने के समय को लेकर असमजंस की स्थिति बनी रही। पहले सोमवार दोपहर 12 बजे से वैक्सीनेशन करने का समय तय किया गया, लेकिन बाद सुबह 9 बजे वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए गए।

टीकाकरण में नागरिकों कोविन 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करने की सुविधा दी गई है। पोर्टल से हफ्तेभर आगे के लिए भी स्लॉट बुक किए जा सकेंगे। लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि जिस दिन आपको वैक्सीन लगवानी है उससे एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन जरूर कराना होगा। अधिकारियों के अनुसार सोमवार को शहर में जिन केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे उन सभी पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे।

इस सप्ताह चार दिन ही होगा वैक्सीनेशन

इस सप्ताह की 1, 3 , 4 और 6 मार्च को वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगेगा। वैक्सीन लगवाने से 1 दिन पहले दोप.12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए जिस दस्तावेज का उपयोग किया गया है। वैक्सीनेशन के दिन उसे साथ लेकर जाना होगा।

भोपाल शहर में यहां लगाए जाना है टीके

एम्स, हमीदिया, जेपी अस्पताल, प्रोतिमा मलिक पुलिस अस्पताल, बीएमएचआरसी, कस्तूरबा अस्पताल, ईएसआई अस्पताल, बैरागढ़ सिविल अस्पताल, बैरसिया सिविल अस्पताल, चिरायु, एलएन मेडिकल कॉलेज, एमआईएमएस, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, नेशनल अस्पताल, नोबल अस्पताल और भोपाल केयर हॉस्पिटल।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

रातभर में गिरा पौने 3 इंच पानी, सालभर की टेंशन खत्म, अब तक 36 इंच बारिश, अगस्त के औसत से दोगुना बरस गया पानी

News Blast

‘मॉडल’ बनने निकलीं बहनों को ऑटो वाले ने बचाया:जबलपुर से भोपाल पहुंची, होटल जाने के लिए ऑटो किया, ड्राइवर को शक हुआ तो उन्हें थाने ले गया; NRI मां-बाप ने जताया आभार

News Blast

प्रधानमंत्री की सुरक्षा हाल के दशकों में कैसे मज़बूत होती गई?

News Blast

टिप्पणी दें