[ad_1]
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुजफ्फरनगर14 घंटे पहले
मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों ने भाजपा नेता-मंत्री के खिलाफ पंचायत की। 26 फरवरी को फिर से पंचायत का ऐलान किया गया है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव का मामलाग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, पंचायत में उमड़े रालोद के नेता
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता और किसानों के बीच झड़प हो गई है। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के वक्त केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भी मौजूद थे। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस घटना की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि कई किसानों को चोट आई है। सरकार किसानों की पक्ष की बात न करे लेकिन उनकी इज्जत तो करे।
बालियान समर्थकों पर मारपीट का आरोप
मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में भाजपा के मंत्री संजीव बालियान के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला उस वक्त का है, जब बालियान का काफिला एक तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचा था। तभी जय जवान-जय किसान और भाजपा विरोधी नारे लगने लगे। जानकारी के मुताबिक, दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी और मारपीट में दर्जनों लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा सांसद के साथ आए युवकों ने लाठी-डंडों से गांव के युवकों को मारा। जब जान बचाकर युवक एक घर में घुसे, तो उन्होंने घर का गेट तोड़ दिया और घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की।
मारपीट की घटना के बाद थाने का घेराव करने पहुंचे ग्रामीण।
ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया
इसके बाद गांव में ऐतिहासिक चौपाल पर पंचायत लगाई गई। इस दौरान लोगों ने घटना के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। पंचायत के बाद ग्रामीण शाहपुर थाने पहुंचे। उन्होंने बालियान और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव भी किया। मौके पर RLD के समर्थक और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद हैं।
सोरम गाँव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच संघर्ष, कई लोग घायल ! किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज़्ज़त तो करो ! इब कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गाँववाले?#मुजफ्फरनगर pic.twitter.com/X21oP7iTgP
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) February 22, 2021
[ad_2]