April 30, 2024 : 6:05 AM
Breaking News
खेल

इशांत शर्मा जमाएंगे टेस्ट का शतक: कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे

[ad_1]

Hindi NewsSportsCricketIndia Vs England Test; Ishant Sharma Closing On Kapil Dev 100 Test Matches Record At Motera Stadium In Ahmedabad

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा एक और बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच में अगर वे खेलते हैं तो यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा। इसके साथ ही इशांत टेस्ट मैचों का शतक जमाने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज और ओवरऑल 11वें क्रिकेटर बन जाएंगे। भारतीय तेज गेंदबाजों में उनसे पहले सिर्फ कपिल देव ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

सबसे धीमी गति से पहुंचे 300 विकेट तकइशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी गति से 300 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 98 टेस्ट में यह अचीवमेंट हासिल की। सबसे तेज 300 विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी एक अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम है। अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 25 टेस्टइशांत शर्मा ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 25 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वे 19 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने सबसे कम 1-1 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां तक विकेट लेने का सवाल है तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 61 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 59 विकेट लिए हैं।

भारत के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया मेंइशांत ने अपने करियर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच भारत में खेले हैं। भारत में उन्होंने 39 टेस्ट खेले हैं। भारत के बाहर उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया (13) में खेले हैं। इंग्लैंड में वे अब तक 12 टेस्ट खेल चुके हैं। वे 2007 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। एक साल में ज्यादा विकेट के लिहाज से 2011 और 2018 उनके लिए सबसे अच्छे रहे हैं। 2011 में उन्होंने 12 टेस्ट में 43 और 2018 में 11 मैचों में 41 विकेट लिए थे।

धोनी और विराट की कप्तानी में विकेटों का शतकइशांत अब तक छह कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं। ये छह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे रहे हैं। धोनी की कप्तानी में उन्होंने 47 टेस्ट मैचों में 152 विकेट लिए हैं, वहीं विराट कोहली की कप्तानी में इशांत ने 38 टेस्ट मैचों में 112 विकेट लिए हैं।

इशांत के 99 टेस्ट में भारत ने 45 जीतेइशांत शर्मा ने अब तक जो 99 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें टीम इंडिया को 45 में जीत मिली है। 30 में हार का सामना करना पड़ा और 24 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। उनकी मौजूदगी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 में 11 टेस्ट में जीत मिली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 में 8 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 में से 7 टेस्ट मैचों में जीत मिली। इंग्लैंड के खिलाफ इशांत की मौजूदगी में भारत ने 19 टेस्ट खेले। इनमें से 5 में ही जीत मिली है।

198 बल्लेबाजों को कैच आउट कराया, 58 को बोल्ड कियाइशांत ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 302 विकेट लिए हैं। इनमें से 198 बल्लेबाजों को उन्होंने कैच आउट करवाया। 58 विकेट बोल्ड के रूप में और 46 विकेट एलबीडब्ल्यू के रूप में लिए हैं। इशांत ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को 193 बार और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 109 बार आउट किया है।

एलेस्टेयर कुक को 11 बार आउट कियाइंग्लैंड के पूर्व ओपनर और कप्तान एलेस्टेयर कुक को इशांत ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 11 बार आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, रिकी पोंटिंग और शेन वाटसन के साथ-साथ इंग्लैंड के इयान बेल को इशांत ने 7-7 बार आउट किया है। इंग्लैंड के जोस बटलर को उन्होंने पांच बार आउट किया है।

[ad_2]

Related posts

योगासन स्पोर्ट्स के बारे में जानिए-: प्राणायाम और ध्यान खेल का हिस्सा नहीं, हर कैटेगरी में अलग स्कोरिंग सिस्टम

Admin

ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार गिरफ्तार: सुशील और उनके साथी अजय दिल्ली से पकड़े गए, पहलवान सागर मर्डर केस में 18 दिन से फरार थे

Admin

Zerodha को-फाउंडर निखिल कामथ ने किया बड़ा ऐलान, कमाई का ज्यादातर हिस्सा करेंगे दान

News Blast

टिप्पणी दें