May 6, 2024 : 9:02 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Oppo A15 Discounts On Amazon Oppo Fantastic Days Sale Know The Price Of Phone

[ad_1]

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Oppo Fantastic Days सेल जारी है. सेल में Oppo के स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें Oppo Reno 5 Pro 5G, Oppo A31, Oppo A15 और Oppo A15s जैसे स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं अगर आप एक बजट फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास इस सेल में सस्ता फोन खरीदने का बढ़िया मौका है.

3000 रुपये का मिल रहा डिस्काउंट
दरअसल अमेजन की इस सेल में Oppo A15 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 12,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर करीब तीन हजार रुपये की छूट मिल रही है. अगर आप किसी को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो ये बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. आइए जानते हैं फोन में क्या कुछ खास है.

Oppo A15 के स्पेसिफिकेशंस
Oppo A15 स्मार्टफोन 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ अवेलेबल है. इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. इसके बैकपैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट मिलता है. वहीं यह Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है.

Oppo A15Oppo A15 Full Specifications जनरलरिलीज डेटOctober 15 2020भारत में लॉन्चYesफॉर्म फैक्टरNAबॉडी टाइपGlass front, plastic back, plastic frameडायमेंशन्स (एमएम)NAवजन (ग्राम)NAबैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4230 mAhरिमूवेबल बैटरीnon-removableफास्ट चार्जिंगNAवायरलेस चार्जिंगNAकलर्सBlue, Black नेटवर्क2जी बैंडNA3जी बैंडNA4जी/एलटीई बैंड4G डिस्पलेटाइपIPS LCD, 450 nits (typ)साइज6.52 inches, 106.1 cm2रेसॉल्यूशन720 x 1520 pixels, 19:9 ratio (~258 ppi density)प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3 सिम स्लॉटसिम टाइपNano-SIMनंबर ऑफ सिम2स्टैंड-बाईNA प्लेटफॉर्मओएसAndroid 10प्रोसेसरOcta-core (4×2.35 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A53)चिपसैटMediatek MT6765 Helio P35 (12nm)जीपीयूPowerVR GE8320 मैमोरीरैम4GBइंटरनल स्टोरेज64GBकार्ड स्लॉट टाइपmicroSDएक्सपेंडेबल स्टोरेजNA कैमरारियर कैमरा13 MP, f/2.2, (wide), 1/3.1रियर ऑटोफोकसYesरियर फ्लैशLEDफ्रंट कैमरा8 MP, (wide)फ्रंट ऑटोफोकसNAवीडियो क्वालिटी1080p@30fps साउंडलाउडस्पीकरYes3.5 एमएम जैकYes नेटवर्क कनेक्टिविटीडबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspotब्लूटूथ5.0, A2DP, LEजीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, BDSरेडियोFM radioयूएसबीmicroUSB 2.0, USB On-The-Go सेंसर्सफिंगरप्रिंट सेंसरYesकंपास/मैग्नोमीटरYesप्रॉक्सीमिटी सेंसरYesएक्स्लोरेमीटरYesजाइरोस्कोपYesFeaturesFingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass

Full SpecsFull Specs

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Oppo A15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इस फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Redmi 9 Prime को देता है टक्कर
मार्केट में Oppo A15 की टक्कर Redmi 9 Prime से है. इस फोन में 6.53-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें फुल-एचडी+ पैनल दिया गया है. Redmi के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है. फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. रेडमी 9 प्राइम एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है. ये फोन को आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा.

Redmi 9 PrimeRedmi 9 Prime Full Specifications जनरलरिलीज डेट4th August 2020भारत में लॉन्चYesफॉर्म फैक्टरTouchscreenबॉडी टाइपPlasticडायमेंशन्स (एमएम)163.3 x 77 x 9.1 mm (6.43 x 3.03 x 0.36 in)वजन (ग्राम)198 gबैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 5020 mAh batteryरिमूवेबल बैटरीNoफास्ट चार्जिंगFast charging 18Wवायरलेस चार्जिंगNoकलर्सSpace Blue, Mint Green, Matte Black, Sunrise Flare नेटवर्क2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 23जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1900 / 21004जी/एलटीई बैंड1, 3, 5, 8, 40, 41 डिस्पलेटाइपIPS LCDसाइज6.53 inchesरेसॉल्यूशन1080 x 2340 pixelsप्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3 सिम स्लॉटसिम टाइपNanoनंबर ऑफ सिम2स्टैंड-बाईDual stand-by प्लेटफॉर्मओएसAndroid 10, MIUI 11प्रोसेसरOcta-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)चिपसैटMediatek Helio G80 (12 nm)जीपीयूMali-G52 MC2 मैमोरीरैम4GBइंटरनल स्टोरेज64GB, 128GBकार्ड स्लॉट टाइपmicroSDएक्सपेंडेबल स्टोरेजYes कैमरारियर कैमरा13 MPरियर ऑटोफोकसNAरियर फ्लैशLED flashफ्रंट कैमरा8 MPफ्रंट ऑटोफोकसNAवीडियो क्वालिटी1080p@30fps साउंडलाउडस्पीकरYes3.5 एमएम जैकYes नेटवर्क कनेक्टिविटीडबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspotब्लूटूथ5.0जीपीएसYesरेडियोYesयूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector सेंसर्सफेस अनलॉकYesफिंगरप्रिंट सेंसरYesकंपास/मैग्नोमीटरYesप्रॉक्सीमिटी सेंसरYesएक्स्लोरेमीटरYesजाइरोस्कोपYes

Full SpecsFull Specs

ये भी पढ़ें

6GB रैम के साथ खरीदें नया स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार से भी कम

Redmi Note 10 सीरीज़ को लेकर खुलासा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्चिंग

[ad_2]

Related posts

फिर महंगे हुए होंडा टू-व्हीलर: कच्चे माल की कीमतें बढ़ने का असर, एक्टिवा 1237 तो शाइन 1200 रुपए तक महंगी हुई

Admin

Apple ला सकती है iPhone 12 सीरीज का सबसे छोटा वर्जन, iPhone 12 मिनी होगा सीरीज का चौथा मॉडल

News Blast

फीचर आर्टिकल: आज लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 5G और TV1US, डिजाइन है ‌दिलकश

Admin

टिप्पणी दें