May 2, 2024 : 11:46 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना देश में: पिछले 7 दिन से 188 जिलों में संक्रमण का कोई केस नहीं; 97 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई

[ad_1]

Hindi NewsNationalCoronavirus Outbreak India Cases & Vaccination LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली18 मिनट पहले

कॉपी लिंकफोटो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की है। यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाती हेल्थकेयर वर्कर। - Dainik Bhaskar

फोटो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की है। यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाती हेल्थकेयर वर्कर।

देश के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 188 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 7 दिनों से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 76 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 28 दिन से कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार में काफी कमी आई है। भारत में रिकवरी रेट 97.29% हो गया है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43% रह गया है।

अब तक 85 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गईदेश में अब तक 85 लाख 16 हजार 385 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 97 हजार 732 लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक, इनमें 61 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स और 23 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। इनमें 35 लोगों को वैक्सीन लगने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। 21 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 3 का इलाज चल रहा है। वैक्सीनेशन के 31 दिनों के दौरान 11 मौतें हुई हैं।

सोमवार को 8 हजार नए मरीज मिलेतीन दिन लगातार एक्टिव केस बढ़ने के बाद सोमवार को राहत भरे आंकड़े देखने को मिले। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 8,864 नए कोरोना संक्रमित मिले। 11 हजार 576 लोग रिकवर हुए और 72 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 9 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। 1 लाख 55 हजार 840 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 1 लाख 34 हजार 33 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना अपडेट्स

गुजरात के 4 बड़े शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत में 28 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। यहां पहले 15 फरवरी तक रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। इसमें एक घंटे की छूट दी गई है। अब इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले यानी रविवार को ही रूपाणी वडोदरा में चुनावी सभा में भाषण देते वक्त बेहोश होकर गिर पड़े थे। इसके बाद उनका टेस्ट कराया, जिसमें वह संक्रमित पाए गए।

5 राज्यों का हाल

1.दिल्लीदेश की राजधानी में सोमवार को 141 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 134 लोग रिकवर हुए और 2 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 37 हजार 87 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 25 हजार 158 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 893 मरीजों की मौत हो गई। अभी 1036 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

2. मध्य प्रदेशराज्य में सोमवार को 203 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 194 लोग रिकवर हुए और 4 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 57 हजार 849 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 52 हजार 164 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3838 मरीजों की मौत हो गई। अभी 1847 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।3. गुजरातराज्य में सोमवार को 249 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 280 लोग रिकवर होकर अपने घर गए। अब तक यहां 2 लाख 65 हजार 493 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 59 हजार 384 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4401 मरीजों की मौत हो गई। 1708 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

4. राजस्थानराज्य में सोमवार को 82 लोग संक्रमित पाए गए। 126 लोग रिकवर हुए। अब तक 3 लाख 19 हजार 5 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 14 हजार 859 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2781 मरीजों की मौत हो गई। 1365 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्रराज्य में सोमवार को 3365 नए मरीज मिले। 3105 लोग रिकवर हुए और 23 की मौत हो गई। अब तक 20 लाख 67 हजार 643 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 19 लाख 78 हजार 708 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 51 हजार 552 मरीजों की मौत हो गई। 36 हजार 201 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Related posts

पेगासस केस पर स्वामी-दिग्विजय:सुब्रमण्यम स्वामी बोले- सरकार बताए फोन हैकिंग के लिए किसने पैसे दिए, दिग्विजय ने कहा- मोदी-शाह से सिर्फ आप ही सच्चाई पूछ सकते हैं

News Blast

पानीपत में OLX पर ठगी:CISF का जवान बनकर बिक्री के लिए डाली सेंट्रो कार, 58 हजार में सौदा हुआ, पार्सल, इंश्योरेंस, डिलीवरी और GST के नाम पर ठग लिए 48 हजार

News Blast

उमर ख़ालिद की दिल्ली दंगा मामले में ज़मानत याचिका ख़ारिज

News Blast

टिप्पणी दें