May 15, 2024 : 1:15 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

पानीपत में OLX पर ठगी:CISF का जवान बनकर बिक्री के लिए डाली सेंट्रो कार, 58 हजार में सौदा हुआ, पार्सल, इंश्योरेंस, डिलीवरी और GST के नाम पर ठग लिए 48 हजार

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Panipat
  • As A CISF Jawan, Santro Car Put Up For Sale On OLX, Deal Done For 58 Thousand, 48 Thousand Cheated In The Name Of Parcel, Insurance, Delivery And GST

पानीपत4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ठग द्वारा भेजा गया CISF का ID कार्ड। - Dainik Bhaskar

ठग द्वारा भेजा गया CISF का ID कार्ड।

  • अंत में 12 हजार रुपए की और मांग की, मना करने पर पीड़ित का नंबर कर दिया ब्लैकलिस्ट

CISF का जवान बनकर ठग ने OLX पर कार बेचने के नाम पर पानीपत के युवक से 48 हजार रुपए ठग लिये। ठग ने विश्वास दिलाने के लिए युवक को CISF का अपना ID कार्ड और आधार कार्ड की फोटो भी भेजी। कार की डिलीवरी कराने का बहाना बनाते हुए ठग ने कभी पार्सल तो कभी इंश्योरेंस और GST के नाम पर 48 हजार रुपए ले लिये। पीड़ित ने सेक्टर 13-17 थाने में ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

मूल रूप से जिंद के रहने वाले श्याम सिंह ने बताया कि वह सिवाह स्थित एक कंपनी में काम करता है और सेक्टर-6 में किराये पर रहता है। बताया कि उसने OLX पर एक सेंट्रो कार देखी। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए दर्शाई गई थी। उसने विक्रेता के दिए गए नंबर पर कॉल की।

कॉल उठाने वाले ने अपना नाम अजय कुमार और पता फरीदाबाद बताया। कार का सौदा 58 हजार रुपए में हो गया। अजय कुमार ने खुद को CISF का जवान और आगरा एयरपोर्ट में तैनात बताया। विश्वास दिलाने के लिए उसने अपने CISF का ID कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी भेजी।

ठग ने कहा उसे पार्सल के रूप में 2120 रुपए देने होंगे। इसके बाद डिलीवरी, इश्योरेंस और GST के नाम पर थोड़े-थोड़े करके ठग ने कुल 48 हजार रुपए ऐंठ लिये। अंत में ठग बोला कि कार सोनीपत पहुंच चुकी है और वह बाकी के 12 हजार रुपए और उसे दे दे। पीड़ित युवक ने देने से इंकार किया तो ठग ने उसका मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

दबंगों की गुंडागर्दी:कार साइड में करने बात पर चालक को लाठी व रॉड से पीट-पीटकर किया अधमरा

News Blast

दुनियाभर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को 1.21 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान, भारत में खेल के बाजार को 4700 करोड़ रुपए का घाटा

News Blast

क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर बदमाशों ने लूटे ज्वैलरी पार्सल

News Blast

टिप्पणी दें