May 15, 2024 : 4:04 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

सोमवार राशिफल: आज मकर राशि के नौकरीपेशा लोग ऑफिस में पॉलिटिक्स के शिकार होंगे, नसों में खिंचाव और दर्द भी रहेगा

[ad_1]

Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today) | Daily Rashifal (15th February 2021), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 घंटे पहले

कॉपी लिंक2 अशुभ योग बनने की वजह से कुंभ राशि वाले लोगों की गलती से नाराज हो सकते हैं अधिकारी

15 फरवरी, सोमवार को चंद्रमा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में रहेगा। जिससे गद नाम का अशुभ योग बन रहा है। साथ ही चंद्रमा पर शनि की टेढ़ी नजर भी पड़ रही है। इस कारण 6 राशियों को आज संभलकर रहना होगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक, वृष राशि के नौकरीपेशा लोग किसी सरकारी मामले में फंस सकते हैं, इसलिए सावधान रहना जरूरी है। सिंह राशि वाले लोगों को किसी गलत सलाह से नुकसान हो सकता है। धनु राशि वाले लोगों की कोई महत्वपूर्ण बात लीक हो सकती है। किसी के दखल से काम भी बिगड़ सकते हैं। मकर राशि के नौकरीपेशा लोग भी ऑफिस में पॉलिटिक्स के शिकार होंगे। कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों की गलती से अधिकारी नाराज हो सकते हैं। वहीं, मीन राशि वाले लोगों के बिजनेस और दांपत्य जीवन के लिए दिन ठीक नहीं है। इस राशि के लोगों को आज कोई भी योजना स्थगित ही रखनी चाहिए। इनके अलावा मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वाले लोग सितारों के अशुभ असर से बच जाएंगे।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- आज कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलने से आप आत्मिक और भावनात्मक रूप से बहुत अधिक सशक्त महसूस करेंगे। इसलिए रुके हुए काम को पूरा करने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा दीजिए। आर्थिक रुकावटें भी दूर होंगी।नेगेटिव- मन में कुछ अनहोनी होने जैसा भय और उदासी रहेगी। अपने इस नकारात्मक व्यवहार पर नियंत्रण रखें। दूसरों की फिजूल बातों को नजरअंदाज करें तथा स्वयं को व्यस्त रखें।व्यवसाय- आज कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। किसी उच्चाधिकारी का सहयोग आपके कार्य में मन मुताबिक सफलता प्रदान करेगा। प्रोडक्शन संबंधी कार्यों में कुछ कमीं आ सकती है। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर काम के बोझ की अधिकता रहेगी।लव- विवाहित जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। तथा रोमांटिक माहौल रहेगा।स्वास्थ्य- गैस और एसिडिटी की परेशानी बढ़ सकती है। खानपान तथा दिनचर्या में अत्यधिक संयम रखना जरूरी है।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8

वृष – पॉजिटिव- आज व्यस्तता पूर्ण दिन व्यतीत होगा। परंतु सफलता मिलने से थकान हावी नहीं होगी। अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को और अधिक निखारने का प्रयास करें। समाज में भी आपकी छवि और अधिक बढ़ेगी।नेगेटिव- आय के साधनों में कुछ कमी आ सकती है। परंतु खर्चे बरकरार रहेंगे। दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। चचेरे बहन-भाइयों से अपने संबंधों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें।व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में कोई भी निर्णय अकेले ना लें। टीम वर्क बनाकर काम करना उचित रहेगा। इससे व्यवस्था उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति किसी सरकारी मामले में फंस सकते हैं, अतः सावधान रहना जरूरी है।लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी निकट संबंधी के यहां जाने का प्रोग्राम बनेगा। आपसी मेलजोल सबको खुशी और स्फूर्ति प्रदान करेगा।स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। बीच-बीच में आराम भी लेना जरूरी है।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9

मिथुन – पॉजिटिव- समय की चाल आपके पक्ष में है। अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है। काफी लंबे समय से चल रही किसी परेशानी से मुक्ति मिलेगी। बेहतर कार्यप्रणाली की वजह से लोगों के समक्ष प्रशंसा का पात्र रहेंगे।नेगेटिव- कुछ प्रतिद्वंद्वी जलन की भावना के कारण आपके लिए कुछ नकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर सकते हैं। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह और अनुभवों को नजरअंदाज ना करें। समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी बदलाव लाना जरूरी है।व्यवसाय- व्यवसायिक परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। परंतु अपनी व्यवसायिक संबंधी योजनाओं को किसी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें। किसी भी ऑर्डर्स संबंधी सभी कार्यों में पक्के बिल का उपयोग करना जरूरी है।लव- विवाहित संबंधों में कुछ समय से चल रहे तनाव को आपसी सामंजस्य द्वारा सुलझाने का प्रयास करें। इससे संबंधों में सुधार आएगा। घर का वातावरण भी पुनः सुखद और मधुर हो जाएगा।स्वास्थ्य- इस समय मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। लापरवाही ना करें। व्यायाम और योगा के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5

कर्क – पॉजिटिव- दोस्तों और निकट संबंधियों के साथ संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। आपको अवश्य ही नई उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं। धन के निवेश पर भी अधिक ध्यान दें। इस समय लाभदायक ग्रह गोचर चल रहा है, इसका भरपूर सदुपयोग करें।नेगेटिव- कभी-कभी आपके व्यवहार में चिड़चिड़ापन और गुस्सा आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। अपनी इन कमियों का सुधार करना जरूरी है। अपनी किसी भी योजना पर कार्य करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह पूरी जानकारी अवश्य ले लें।व्यवसाय- किसी खास इंसान की सलाह और मदद आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद और तरक्की दायक रहेगा। युवाओं को नौकरी संबंधी कोई बेहतरीन ऑफर मिल सकता है। ऑफिस का माहौल कुछ तनावपूर्ण रहेगा।लव- व्यस्तता के बावजूद आप अपने वैवाहिक जीवन को भी समय देंगे। जिसकी वजह से आपसी संबंधों में तथा परिवार में मधुर तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा।स्वास्थ्य- किसी प्रकार की एलर्जी होने की स्थिति बन रही है। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। तथा साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है।भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1

सिंह – पॉजिटिव- किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में गहराई से छानबीन अवश्य कर लें। आपको इसके उत्तम रिजल्ट हासिल होंगे। बच्चों का कोई उपलब्धि मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा। समाज में भी आपका मान-सम्मान तथा रुतबा बढ़ेगा।नेगेटिव- अपने खर्चों को सीमित रखें, नहीं तो आपका बजट बिगड़ सकता है। बच्चों की समस्या में उनका मार्गदर्शन अवश्य करें। किसी नजदीकी रिश्तेदार के नकारात्मक व्यवहार की वजह से आपका मन व्यथित रह सकता है।व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में दूसरों पर अधिक भरोसा ना करके अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। किसी की गलत सलाह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने की संभावना है।लव- पति-पत्नी के संबंधों में कुछ मतभेद रह सकते है। समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाएं। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक परेशानियां आएंगी।स्वास्थ्य- नजला, जुकाम व गला खराब होने जैसी समस्या रहेगी। लापरवाही ना करें। आयुर्वेदिक इलाज लेना उत्तम रहेगा।भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6

कन्या – पॉजिटिव- किसी मित्र की मुसीबत के समय में उसका सहयोग करने से आपको आत्मिक खुशी प्राप्त होगी। रचनात्मक तथा धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। चुनौतियों को स्वीकार करना आपके लिए सफलता के मार्ग भी खोलेगा।नेगेटिव- बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर कड़ी नजर रखें। हालांकि आप अपनी समझदारी व सूझबूझ से समस्या का हल निकाल लेंगे। इस समय भावुकता में बहकर कोई भी निर्णय ना लें। व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना आवश्यक है।व्यवसाय- व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत के मुताबिक नतीजे भी हासिल होंगे। कोई नजदीकी यात्रा भी संभव है। नए काम की शुरुआत के लिए भी समय अनुकूल है। सरकारी नौकरी में कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।लव- व्यस्तता के बावजूद अपने घर परिवार के लिए समय निकाल लेंगे। इससे पारिवारिक वातावरण मधुर और सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां बढ़ेंगी।स्वास्थ्य- चोट लगने अथवा दुर्घटना जैसी कोई आशंका बन रही है। जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें। वाहन का भी प्रयोग नहीं करें तो उचित रहेगा।भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3

तुला – पॉजिटिव- आपका आत्मविश्वास तथा सकारात्मक दृष्टिकोण आपके कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा करने में सहायक रहेगा। घर की सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। कोई पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी मामला भी हल हो सकता है।नेगेटिव- आज दोस्तों तथा संबंधियों के साथ समय व्यतीत करने की बजाय अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ही ध्यान दें। अपने गुस्से और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर नियंत्रण रखना जरूरी है। इस स्वभाव की वजह से आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं।व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। परंतु खर्चे बढ़ सकते हैं। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यो में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए परिस्थितियां अनुकूल है, तरक्की भी मिलने की संभावना है।लव- पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर कहासुनी रह सकती है। परंतु जरा सी समझदारी से ही वातावरण पुनः सहज हो जाएगा।स्वास्थ्य- तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज संबंधी समस्या बढ़ने की आशंका है। सकारात्मक रूप से दिनचर्या को व्यवस्थित करने का प्रयास करें।भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

वृश्चिक – पॉजिटिव- अगर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई योजना बन रही है, तो समय अनुकूल है। किसी समाज सेवी संस्था में योगदान देने से आपको खुशी मिलेगी। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल करने से प्रसन्न रहेंगे।नेगेटिव- परंतु अपने अहम और जिद जैसे स्वभाव पर नियंत्रण रखें। इसकी वजह से आपके कई काम बिगड़ सकते हैं। किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ मनमुटाव जैसी स्थिति बन रही है। परंतु थोड़ी सी सावधानी रिश्तों को बिगड़ने से बचा सकती है।व्यवसाय- मार्केटिंग संबंधी कामों में ज्यादा समय लगाएं। उचित ऑर्डर मिलेंगे तथा कुछ प्रभावशाली संपर्क भी बनेंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को बेहतरीन सेवा प्रदान करने से उचित परिणाम भी हासिल होंगे।लव- परिवार के साथ मनोरंजन तथा डिनर आदि के लिए जाना यादगार पलों में शामिल होगा। पति-पत्नी के संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेगी।स्वास्थ्य- वंशानुगत परेशानी दोबारा बढ़ सकती है। इसलिए लापरवाही ना बरतें। और अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9

धनु – पॉजिटिव- आज अधिकतर कार्य मन मुताबिक तरीके से संपन्न होते जाएंगे। आप पिछली गलतियों से सीखकर अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने का प्रयास भी करेंगे। जो कि बेहतरीन साबित होंगे। किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात खुशी और ताजगी प्रदान करेगीनेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। कोई काम समय पर पूरा ना होने से मायूसी भी रहेगी। किसी अन्य की सलाह पर ध्यान ना देकर अपनी बनाई नीतियों पर ही अडिग रहें।व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों की हर गतिविधि पर नजर रखें। आपकी कोई महत्वपूर्ण बात लीक हो सकती है। ध्यान रखें कि किसी के हस्तक्षेप से आपके कार्य भी बिगड़ सकते हैं। नौकरी में कोई ऑफिशियल यात्रा फायदेमंद साबित होगी।लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखें, अन्यथा इसका घर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।स्वास्थ्य- आपका आत्मविश्वास तथा सकारात्मक सोच आपको मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखेगी।भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8

मकर – पॉजिटिव- किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। तथा आप जीवन को बेहतर नजरिए से देखने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों को किसी इंटरव्यू अथवा कैरियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।नेगेटिव- दोस्तों के साथ फिजूल घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ ना करें। यह समय अपने महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने का है। अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज संभालकर रखें, अन्यथा कोई इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है।व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में दूसरों के हस्तक्षेप से कर्मचारियों के बीच फूट पैदा हो सकती है। इसलिए अपने निर्णयों को प्राथमिकता दें। तथा व्यवसायिक गतिविधियों पर भी अपनी पैनी नजर रखें। नौकरी पेशा व्यक्ति भी ऑफिस में पॉलिटिक्स के शिकार होंगे।लव- विवाहित जीवन सुख में व्यतीत होगा। परिवारिक गतिविधियों में आपका सहयोग और समर्पण वातावरण को और अधिक खुशनुमा बनाएगा।स्वास्थ्य- अपने काम की वजह से नसों में खिंचाव तथा दर्द जैसी समस्या रहेगी। समय-समय पर आराम भी अवश्य लें। तथा व्यायाम भी करें।भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3

कुंभ – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से जिन कार्यों में रुकावट आ रही थी, आज वे काम बहुत ही सहज और आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र-आभूषण जैसी खरीदारी में भी सुखद समय व्यतीत होगा। घर में रिश्तेदारों की भी आवाजाही रहेगी।नेगेटिव- बच्चों की समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं। डांट-फटकार करने से उनके अंदर हीनता की भावना उपज सकती है। कल्पनाओ में ना जीकर यथार्थ पर विश्वास करें। आज घर पर समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे।व्यवसाय- कोई भी प्रॉपर्टी संबंधी डील फाइनल करते समय बहुत ही सावधानी रखने की जरूरत है। पेपर से संबंधी कार्यवाही ध्यान पूर्वक करें। अन्य व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी गलती की वजह से उच्चाधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।लव- जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से घर अस्त-व्यस्त रहेगा। उनके तथा घर के कार्य में सहयोग देना आवश्यक है। प्रेमी/प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध मधुर रहेंगे।स्वास्थ्य- गैस, अफारा आदि जैसी पेट की दिक्कत रहेगी। हल्का और सुपाच्य खानपान लें।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2

मीन – पॉजिटिव- किसी शुभ समाचार के मिलने से घर परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा। घर में किसी धार्मिक आयोजन की योजना भी बनेगी। आपकी मेहनत व परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है।नेगेटिव- जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में अनुचित साधनों का उपयोग ना करें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करना जरूरी है। अचानक ही कुछ खर्चे सामने आएंगे। इसलिए फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाकर रखें।व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार संबंधी किसी भी योजना को आज स्थगित ही रखें। क्योंकि आज परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। नौकरीपेशा व्यक्तियों से बॉस तथा अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे। प्रमोशन मिलने के भी योग बन रहे हैं।लव- जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती है। ध्यान रखें कि घर की व्यवस्था पर इसका प्रभाव ना पड़े। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान रखना जरूरी है।स्वास्थ्य- सिर दर्द और ब्लड प्रेशर की समस्या परेशान करेगी। वर्तमान वातावरण से भी अपना बचाव रखना जरूरी है।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7

[ad_2]

Related posts

केदारनाथ के कपाट खुले, विष्णुजी के अवतार नर-नारायण की भक्ति से प्रसन्न होकर यहां प्रकट हुए थे शिवजी

News Blast

पोस्ट कोविड का असर:रिकवरी के 30 दिन बाद मरीजों में बाल टूटने के मामले बढ़ रहे, इसकी वजह हार्मोन में बदलाव, वजन घटना और पोषक तत्वों की कमी

News Blast

कुंभ राशि का चंद्रमा बना रहा है शुभ योग, 7 राशियों को हो सकता है धन लाभ

News Blast

टिप्पणी दें