May 7, 2024 : 12:42 AM
Breaking News
खेल

भारत की 14वें पारी में 50+ की ओपनिंग पार्टनरशिप: शुभमन ऑस्ट्रेलिया में 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के सबसे युवा टेस्ट ओपनर बने

[ad_1]

Hindi NewsSportsCricketShubman Gill Becomes Youngest Test Opener To Score 50+ In Australia Opening Partnership With Rohit Sharma

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनीएक महीने पहले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगाई। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बने।

उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की। टीम इंडिया के लिए 13 पारियों के बाद इन दोनों ने 50+ रन की पार्टनरशिप निभाई। जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा (26 रन) को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।

भारतीय प्लेयर्स को छेड़ते रहे लाबुशेन: गिल से पूछा- सचिन-कोहली में से कौन फेवरेट है? रोहित से पूछा- क्वारैंटाइन में क्या किया?

21 साल में ऑस्ट्रेलिया में लगाई फिफ्टीशुभमन गिल ने आउट होने से पहले 101 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। उन्हें पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले पहले ओपनर बने। शुभमन गिल ने 21 साल की उम्र में फिफ्टी लगाई।

रवि शास्त्री वनडे में 50+ स्कोर करने वाले सबसे युवा ओपनरऑस्ट्रेलिया में वनडे में बतौर ओपनर भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री के नाम है। उन्होंने 22 साल की उम्र में यह कारनामा किया था। जबकि टी-20 में यह रिकॉर्ड लोकेश राहुल के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 26 साल की उम्र में फिफ्टी लगाई थी।

फॉर्मेटप्लेयरउम्रटेस्टशुभमन गिल21 सालवनडेरवि शास्त्री22 सालटी-20लोकेश राहुल28 साल

एशिया के बाहर 50+ स्कोर करने वाले चौथे युवा ओपनरशुभमन एशिया के बाहर 50+ स्कोर करने वाले ओवरऑल चौथे सबसे युवा ओपनर भी बने। रवि शास्त्री के नाम एशिया के बाहर 50+ स्कोर करने वाले सबसे युवा ओपनर बनने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

प्लेयरउम्रजगहसालरवि शास्त्री20 साल 44 दिनइंग्लैंड1982माधव आप्टे20 साल 108 दिनवेस्टइंडीज1952/53पृथ्वी शॉ20 साल 112 दिनन्यूजीलैंड2019/20शुभमन गिल21 साल 122 दिनऑस्ट्रेलिया2020/21

शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में डेब्यू कियाशुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 45 रन और दूसरी पारी में नाबाद 35 रन की पारी खेली थी।

शुभमन ने करियर की पहली फिफ्टी जड़ी, जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर किया

ऑस्ट्रेलिया को भारत पर अब भी 242 रन की बढ़तभारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट गंवाकर 96 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा।

स्मिथ 226 बॉल पर 131 रन बनाकर जडेजा के हाथों रनआउट हुए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए जडेजा, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके। एक सफलता मोहम्मद सिराज को मिली।

[ad_2]

Related posts

बर्फ से ढकी LoC चौकी, जवान को शादी के लिए समय पर घर पहुंचाने की खातिर एयरलिफ्ट का आदेश

News Blast

एथलीट पर 5 साल में 4.09 करोड़ रु. खर्च किए, दुती बोलीं- यह सही तस्वीर नहीं, प्राइज मनी को ट्रेनिंग के लिए मदद नहीं मानना चाहिए

News Blast

सिडनी टेस्ट का वीडियो वायरल: लाबुशेन ने शुभमन से पूछा- सचिन फेवरेट या विराट? गिल का जवाब- मैच के बाद मिलो फिर बताता हूं

Admin

टिप्पणी दें