May 11, 2024 : 12:11 AM
Breaking News
करीयर

RRB WCR Apprentice 2021: पश्चिम मध्य रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस की 565 रिक्तियां, 27 फरवरी तक करें आवेदन

[ad_1]

RRB West Central Railway Trade Apprentice Recruitment 2021: आरआरबी पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने रेलवे के विभिन्न विभागों में ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इसके भर्ती नोटिफिकेशन के तहत कुल 561 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे WCR की ऑफिशियल पोर्टल wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन मोड़ में 27 फरवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या – 561 पद

ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत- 20 जनवरी 2021ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 फरवरी 2021

पदों का विवरण

इलेक्ट्रीशियन – 160 पदवेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रानिक्स – 30 पदमशीनिस्ट – 05 पदफिटर – 140 पदवायरमैन – 15 पदपेंटर – 10 पदकारपेंटर – 15 पदगार्डनर – 02 पदफ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपिंग – 02 पदपम्प ऑपरेटर कम मशीन – 20 पदहार्टीकल्चर असिस्टेंट – 05 पदटेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनिंस – 50 पदस्टेनोग्राफर हिंदी – 07 पदस्टेनोग्राफर इंग्लिश – 05 पद

योग्यताएं: पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान से 10वीं परीक्षा पास की हो तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया हो.

आयु सीमा: WCR ट्रेड अपरेंटिस 2021 के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में नियम के अनुसार छूट होगी.

UP Anganwadi Recruitment: यूपी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के चयन में हुआ बदलाव, जानें योग्यता व मेरिट बनाने की प्रक्रिया, 50 हजार पद हैं खाली

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

जीमैट की प्रिपरेशन स्ट्रेटेजीज से लेकर सक्सेस स्टोरीज तक के लिए देखें ये यूट्यूब चैनल्स, इस साल ऑनलाइन होगा एग्जाम

News Blast

डाटा साइंस के फील्ड में करियर ग्रोथ की है काफी संभावना, पढ़ें डिटेल्स

Admin

UCIL ने ट्रेड अप्रेंटिस के 244 पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स से मांगे आवेदन, 10 दिसंबर तक ऑफलाइन करें अप्लाय

News Blast

टिप्पणी दें