May 16, 2024 : 4:23 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: जापान में वायरस का नया स्ट्रेन मिला, ब्राजील से पहुंचा; यह ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में मिले स्ट्रेन से अलग

[ad_1]

Hindi NewsInternationalNew Strain Of Virus Found In Japan, Arrived From Brazil; This Is Different From The Strain Found In Britain And South Africa

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

टोक्यो5 दिन पहले

अमेरिका और ब्रिटेन में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है, भारत में भी इसी हफ्ते वैक्सीनेशन शुरू होगा। वहीं, कोरोनावायरस का लगातार स्वरूप (म्यूटेशन) बदल रहा है। अब जापान में वायरस का नया स्वरूप सामने आया है। यह वहां ब्राजील से पहुंचा।

यह स्ट्रेन ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में मिले स्ट्रेन से अलग है। जापान सरकार के मुताबिक, चार लोगों में नया स्ट्रेन मिला है, जिनमें 40 साल का एक पुरुष, 30 साल की महिला और 2 किशोर है। इससे पहले जापान में ब्रिटेन और साउथ अफ्रीकी स्ट्रेन के करीब 30 मामले सामने आ चुके हैं।

इस बीच, कोरोनावायरस के दुनिया में 9 करोड़ 06 लाख 93 हजार 590 मामले आ चुके हैं। अब तक 19 लाख 43 हजार 173 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह कि 6 करोड़ 48 लाख 13 हजार 856 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

रूस और मैक्सिको में नए स्ट्रेन के पहले केस मिले

रूस और मैक्सिको में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज मिले हैं। इस वैरिएंट के बारे में सबसे पहले ब्रिटेन में पता चला था। इसके मरीज भारत समेत 40 से ज्यादा देशों में मिल चुके हैं। मैक्सिको के तमौलिपास राज्य की हेल्थ सेक्रेटरी ग्लोरिया मोलिना गंबोआ ने बताया कि विदेश से आए एक व्यक्ति में वायरस के नए वैरिएंट B117 की पुष्टि हुई है। यह 29 दिसंबर को यहां आया था।

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सफर करने वाले लोगों और विमान के क्रू मेंबर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, देश के राष्ट्रपति के स्पोक्समैन जीसस रामिरेज क्यूवास ने रविवार को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उनकी सेहत ठीक है और हेल्थ प्रोटोकाल का पालन करते हुए वे घर से ही काम करेंगे।

इसी तरह रूस ने अपने यहां नए स्ट्रेन के पहले केस की पुष्टि की है। यह शख्स ब्रिटेन से लौटा था। कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर के मुताबिक, रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,851 नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीनेशन शुरू होने के बावजूद यहां नए मरीजों की संख्या में बहुत कमी नहीं दिखी है।

फ्रांस में एक हफ्ते की बढ़त के बाद सबसे कम मरीज मिले

फ्रांस की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में रविवार को 15 हजार 944 नए मामलों की पुष्टि हुई है। यह 3 जनवरी के बाद से एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की सबसे कम संख्या है। वहीं मरने वालों की संख्या भी घटकर 151 रह गई है। फ्रांस में अब तक 28 लाख 40 हजार 864 केस हो चुके हैं। ब्रिटेन के यह यूरोप दूसरा सबसे प्रभावित देश है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका22,917,334383,27513,483,490भारत10,467,431151,19810,092,130ब्राजील8,105,790203,1407,167,651रूस3,401,95461,8372,778,889UK3,072,34981,4311,406,967फ्रांस2,783,25667,750202,429तुर्की2,326,25622,8072,198,150इटली2,276,49178,7551,617,804स्पेन2,050,36051,874N/Aजर्मनी1,929,35341,4341,525,300

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

[ad_2]

Related posts

अटॉर्नी जनरल ने विलियम ने कहा- हमारी पुलिस अश्वेतों और श्वेतों के बीच भेदभाव करती है

News Blast

कुत्ते की तलाश में जुटी स्टेट मशीनरी: पाकिस्तान के गुजरांवाला कमिश्नर का कुत्ता लापता, लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट, घर-घर तलाशी ले रहे अधिकारी

Admin

कांग्रेस विधायक के बेटे की दादागीरी!, कारोबारी से की मारपीट, कार से घसीटा, वीडियो वायरल

News Blast

टिप्पणी दें