May 26, 2024 : 1:26 AM
Breaking News
करीयर

थर्ड राउंड का सीट अलॉटमेंट आज शाम होगा जारी, 28 अक्टूबर तक अपलोड करने होंगे सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • The Seat Allocation For The Third Round Of Counseling Will Be Released Today Evening, Students Will Have To Uploaded All The Necessary Documents By 28 October

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग के थर्ड राउंड का सीट अलॉटमेंट सोमवार शाम 5 बजे जारी करेगा। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें पहली बार कॉलेज सीट अलॉट होगी, वह 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

29 अक्टूबर तक देना होगा रेस्पोंस

इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को पहले ही सीट आवंटित हो चुकी है, उनके अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स का दोबारा ऑनलाइन वेरीफिकेशन होगा। इन सभी स्टूडेंट्स को डाक्यूमेंट्स में कमी पाए जाने पर 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक प्राप्त कमेंट्स का रेस्पोंस देना होगा।

करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के मुताबिक स्टूडेंट्स को हर राउंड में काउंसलिंग विकल्प काे फ्लाेट से स्लाइड या फ्रीज और स्लाइड को फ्लाेट या फ्रीज में बदलने का विकल्प मिलेगा। स्टूडेंट्स अपनी रुचि के मुताबिक इन विकल्पों को चुनकर काउंसलिंग प्राेसेस में भाग ले सकते हैं।

सीट विड्राॅल करवा सकते हैं स्टूडेंट्स

ऐसे स्टूडेंट्स जो काउंसलिंग में अपनी अलॉट हुई सीट से संतुष्ट नहीं हैं और सीट विड्राॅल करना चाहते हैं। वह अपनी आवंटित सीट छोड़ने का कारण बताकर सीट विड्राॅल करवा सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास सीट विड्राॅल करवाने का विकल्प पांचवें राउंड तक ही उपलब्ध रहेगा। काउंसलिंग फीस 2 हजार रुपए काटकर बाकी फीस स्टूडेंट्स को लौटा दी जाएगी।

Related posts

UP Metro Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए मेट्रो में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Admin

REET-2021 लास्ट डेट कल:कोरोनाकाल में पति को खो चुकी अभ्यर्थी ऑनलाइन कर सकती हैं श्रेणी संशोधन; अब तक 16.51 लाख से ज्यादा आवेदन

News Blast

एंट्रेंस एग्जाम पर जारी संशय: जेईई मेंस की लंबित परीक्षा पर जल्द होगा फैसला, तय शेड्यूल के मुताबिक हो सकता है मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम

Admin

टिप्पणी दें