May 8, 2024 : 3:49 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: ब्रिटेन में एक दिन में 53 हजार से ज्यादा मामले, नया स्ट्रेन अमेरिका पहुंचा

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वॉशिंगटनएक घंटा पहले

दुनिया में अब तक 8.22 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 17.95 लाख मौतें हो चुकीं, 5.83 करोड़ स्वस्थअमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 1.99 करोड़ से ज्यादा, अब तक 3.46 लाख लोगों ने गंवाई जान

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.22 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। ब्रिटेन में वैक्सीनेशन शुरू होने और कुछ हिस्सों में लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। यहां मंगलवार को एक ही दिन में 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। ब्रिटेन में पाए गए कोविड-19 के नए वैरिएंट से संक्रमित पहला मामला अमेरिका में भी मिला है।

ब्रिटेन में हालात बिगड़ेब्रिटेन में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को देश में कुल 53 हजार 135 नए मामले सामने आए। इसके एक दिन पहले यानी सोमवार को 40 हजार मामले सामने आए थे। मंगलवार को जहां 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आए तो इसी दौरान 414 लोगों की मौत भी हो गई। हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा- हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि क्रिसमस के बाद नया डेटा सामने आया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि देश में संक्रमण बहुत तेजी से फैला है।

मंगलवार को लंदन के एक मॉल में मौजूद लोग। यहां मास्क लगाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना देना पड़ेगा। मंगलवार को ब्रिटेन में 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।

मंगलवार को लंदन के एक मॉल में मौजूद लोग। यहां मास्क लगाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना देना पड़ेगा। मंगलवार को ब्रिटेन में 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।

नए स्ट्रेन की अमेरिका में दस्तकब्रिटेन में पिछले हफ्ते पाए गए नए स्ट्रेन यानी कोविड-19 के नए वैरिएंट ने अब अमेरिका में भी दस्तक दे दी है। यहां कोलारेडो के एक अस्पताल में एक मरीज में नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। यह मामला सामने आने के बाद अमेरिकी एडमिनिस्ट्रेशन सतर्क हो गया है। अमेरिका में पहले ही हालात खराब हैं और नए स्ट्रेन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है। खास बात यह है कि कोलारेडो के जिस 20 साल के लड़के में नया स्ट्रेन पाया गया है उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। लिहाजा, हेल्थ अफसर यह मानकर चल रहे हैं कि ऐसे और भी मामले सामने आ सकते हैं।

अमेरिका के डेनवर में मंगलवार को एक रेस्टोरेंट में मास्क लगाए वेटर। अमेरिका में भी उस नए स्ट्रैन ने दस्तक दे दी है, जो ब्रिटेन में पाया गया था।

अमेरिका के डेनवर में मंगलवार को एक रेस्टोरेंट में मास्क लगाए वेटर। अमेरिका में भी उस नए स्ट्रैन ने दस्तक दे दी है, जो ब्रिटेन में पाया गया था।

कमला हैरिस ने भी वैक्सीन लगवाईअमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस ने मंगलवार को लाइव वैक्सीनेशन कराया। इसके पहले प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन भी वैक्सीनेशन करा चुके हैं। वाइस प्रेसिडेंट माइक पेन्स और उनकी पत्नी भी वैक्सीनेशन करा चुके हैं। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया। कमला ने वॉशिंगटन के यूनाइटेड मेडिकल सेंटर में वैक्सीनेशन का पहला डोज लिया। बाद में कहा- मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह हमारी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। भरोसा कीजिए यह वैक्सीन बिल्कुल सेफ है।

वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस ने मंगलवार को लाइव वैक्सीनेशन कराया। इसके पहले प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन भी वैक्सीनेशन करा चुके हैं।

वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस ने मंगलवार को लाइव वैक्सीनेशन कराया। इसके पहले प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन भी वैक्सीनेशन करा चुके हैं।

पाकिस्तान में नए स्ट्रेन के तीन केसब्रिटेन में पाया गया नया स्ट्रेन अब ब्रिटेन तक पहुंच गया। यहां के सिंध प्रांत में तीन नए मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान में संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है।

चीन के वुहान पर नया खुलासाचाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की एक स्टडी के मुताबिक, वुहान में लगभग पांच लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। यह लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से दिए गए डेटा से 10 गुना ज्यादा है। स्टडी के लिए वुहान के अलावा बीजिंग, शंघाई समेत दूसरे शहरों से सैम्पल लिए गए थे।

वुहान में ही सबसे पहले दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। रिसर्चर्स के मुताबिक, यहां की कुल आबादी एक करोड़ दस लाख में से 4.43% के शरीर में एंटीबॉडी पाई गई। वुहान म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन ने यहां कुल 50 हजार 354 मामलों की पुष्टि की थी।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका19,976,772346,56311,842,929भारत10,245,326148,4759,833,339ब्राजील7,564,117192,7166,647,538रूस3,105,03755,8272,496,183फ्रांस2,574,04164,078191,806यूके2,382,86571,567N/Aतुर्की2,178,58020,3882,058,437इटली2,067,48773,0291,425,730स्पेन1,894,07250,122N/Aजर्मनी1,677,28031,6131,277,900

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

[ad_2]

Related posts

मौतों के मामले में ब्रिटेन से आगे निकला ब्राजील, यहां 41,901 हजार ने दम तोड़ा; दुनिया में अब तक 77 लाख से ज्यादा संक्रमित

News Blast

रिपोर्ट में दावा- अमेरिका में सीडीसी ने देश लौटे लोगों, संक्रमण-मौतों के गलत डेटा दिए

News Blast

इवांका ट्रम्प अपने पति और बच्चों के साथ लॉन्चिंग देखने पहुंचीं, नासा ने महामारी को देखते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की थी

News Blast

टिप्पणी दें