May 7, 2024 : 2:44 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Chitrakoot Double Murder Latest News Updates । Former Congress District President Ashok Patel And His Nephew Shot Dead In Chitrakoot Uttar Pradesh | कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, भतीजे की हत्या; गाली गलौच का विरोध करने पर पड़ोसी ने गोली मारी

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshJhansiChitrakoot Double Murder Latest News Updates । Former Congress District President Ashok Patel And His Nephew Shot Dead In Chitrakoot Uttar Pradesh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चित्रकूट23 मिनट पहले

कॉपी लिंक

घटना मंगलवार रात 10 बजे की है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच करते हुए।

पहाड़ी थाना इलाके के प्रसिद्धपुर गांव की घटनापीड़ित परिवार ने आरोपी के घर में आग लगाई

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के प्रसिद्धपुर गांव में मंगलवार रात कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पटेल और उनके भतीजे की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अशोक के परिवार वालों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन तनाव बना हुआ है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

आरोपी शराब पीकर गाली गलौच कर रहा थामंगलवार रात करीब 10 बजे आरोपी कमलेश रैकवार, अशोक पटेल के घर के सामने जाकर शराब पीने लगा और गाली-गलौच शुरू कर दी। अशोक ने विरोध किया तो कमलेश लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और फायरिंग कर दी। हमले में अशोक और उनके भतीजे शुभम को गोली लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। अशोक के घरवालों ने कमलेश के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इससे दो पड़ोसियों के घरों में भी आग लग गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बाद में फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया।

गांव में तैनात पुलिस।

गांव में तैनात पुलिस।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई गईंपुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम प्रकाश स्वरूप पांडे, सीओ रजनीश यादव और पहाड़ी थाना प्रभारी ने गांव में पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।

[ad_2]

Related posts

शादीशुदा महिला को पहले तलाक के लिए कहा, तलाक लेने पर शादी का वादा कर मुकरा, कोर्ट ने 2 महीने में शादी करने की शर्त पर जमानत दी

News Blast

देसी कपड़ों पर लगा रहे बड़े दांवभारतीय कॉरपोरेट घराने

News Blast

साढ़े तीन साल बाद अपने गांव पहुंचे महामहिम:राष्ट्रपति कोविंद ने गांव की मिट्‌टी को नमन किया, दोस्तों को याद कर भावुक हुए; 7 पॉइंट्स पर फोकस रहा 47 मिनट का पूरा भाषण

News Blast

टिप्पणी दें