May 16, 2024 : 7:20 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ऑटो बाइंग गाइड: 8500 रुपए तक महंगी हो चुकी हैं इन तीन कंपनियों की बाइक, शोरूम पर जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट

[ad_1]

Hindi NewsTech autoThese Bikes Of Bajaj, KTM And Husqvarna Become Expensive Up To Rs 8500, Check New Price List Before Going To Showroom

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 घंटे पहले

कॉपी लिंकहुस्कवर्ना के दोनों मॉडल्स में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन हैकेटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा 8,517 रु. महंगी हुई है

बजाज ऑटो, हुस्कवर्ना और केटीएम की कुछ बाइक्स के दाम में एक बार फिर ​बढ़ोत्तरी हुई है। बजाज ने जहां पल्सर 150, पल्सर 180 और पल्सर 220F की कीमतें बढ़ाई हैं, वहीं हुस्कवर्ना की स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 बाइक्स महंगी हुई हैं। बजाज के तीनों मोटरसाइकिल मॉडल 1,498 रुपए महंगे हो गए हैं। वहीं, हुस्कवर्ना के दोनों मॉडल्स के दाम 1,790 रुपए बढ़े हैं।

1. 1,498 रु. तक महंगी हुई पल्सर रेंज के तीन मॉडल

बजाज पल्सर 150 तीन वैरिएंट निओन, स्टैंडर्ड और डुअल डिस्क में बिकती है। एंट्री लेवल निओन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत अब 92,627 रुपए हो गई है, जो पहले 91,130 रुपए थी।इसी तरह पल्सर 150 के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 98,086 रुपए से बढ़कर अब 99,584 रुपए हो गई है और डुअल डिस्क ट्रिम वैरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत अब 1,03,482 रुपए है, जो पहले 1,01,984 रुपए में खरीदा जा सकता था।पल्सर 180F की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत बढ़कर 1,13,018 रुपए हो गई है, जो पहले 1,11,520 रुपए थी। वहीं पल्सर 220F को अब 1,23,245 रुपए में खरीदा जा सकता है, पहले इस मॉडल की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1,21,747 रुपए थी।

नए साल में ई-स्कूटर और ई-बाइक का भी रहेगा दबदबा, अथर से लेकर टीवीएस तक लॉन्च करेंगी अपने टू-व्हीलर

2. 1,790 रु. तक महंगे हुए हुस्कवर्ना के दोनों मॉडल

हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 250 की कीमत 1,790 रुपए बढ़कर अब 1,86,750 रुपए हो गई है। यह पहले 1,84,960 रुपए में खरीदी जा सकती थी।वहीं हुस्कवर्ना विटपिलेन 250 भी 1,790 रुपए महंगी होकर 1,86,750 रुपए की हो गई है। हालांकि, दोनों बाइक्स में विजुअली या मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं हुआ है।हुस्कवर्ना के इन दोनों मॉडल्स में 249 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है। साथ में 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 30 हॉर्स पावर और 24 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

नए साल में भारी पड़ेगा इन 9 कंपनियों की कार खरीदना; रेनो 28 हजार तो फोर्ड 35 हजार तक बढ़ाएगी कारों की कीमत

3. 8,517 रुपए तक महंगी हुई केटीएम की बाइक्स

केटीएम ने 200 ड्यूक, 250 ड्यूक और 390 ड्यूक बाइक मॉडल के अलावा आरसी 125 और आरसी 390 बाइक्स के दाम भी बढ़ाए हैं।केटीएम 200 ड्यूक 1,923 रुपए महंगी होकर 1,78,960 रुपए एक्स शोरूम कीमत में मिलेगी। इसकी पुरानी कीमत 1,77,037 रुपए थी।केटीएम 250 ड्यूक के दाम 4,738 रुपए बढ़े हैं। इस इजाफे के बाद बाइक की एक्स शोरूम कीमत अब 2,14,210 रुपए हो गई है, जो पहले 2,09,472 रुपए थी।केटीएम 390 ड्यूक सबसे ज्यादा 8,517 रुपए महंगी हुई है। अब इसे 2,66,620 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 2,58,103 रुपए थी।केटीएम आरसी 125 के दाम भारत में 1,280 रुपए बढ़ चुके हैं। अब इस बाइक को 1,61,101 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली कीमत में खरीदा जा सकता है।वहीं केटीएम आरसी 390 बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 3,537 रुपए बढ़कर 2,56,917 रुपए हो गई है। बाइक्स में विजुअली या मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं है।

[ad_2]

Related posts

Best Smart TV Under 30000: खरीदना है 43 इंच का बेस्ट स्मार्ट LED TV तो ये ऑप्शंस बनेंगे आपकी पसंद

News Blast

MP: जबलपुर में इसाई धर्मगुरु ने संस्था का नाम बदलकर 2.7 करोड़ का किया गबन

News Blast

Tips: Do Not Make These Mistakes While Charging The Smartphone, There Can Be Huge Loss

Admin

टिप्पणी दें